आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का Bads Of Bollywood के प्रीमियर पर दिखा कातिलाना अंदाज, जालीदार ड्रेस में आईं नजर
Bads Of Bollywood आर्यन खान ने भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख दिया है। उनकी डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। बीते दिन उनकी सीरीज का प्रीमियर हुआ जहां आर्यन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी पहुंची थीं। रेड कारपेट पर उन्होंने अपने अंदाज से हर किसी का दिल चुरा लिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आर्यन खान अपने पिता शाह रुख खान की राह पर न चलकर बॉलीवुड में अपनी खुद की मंजिल तराशते हुए नजर आए। फैंस तो उन्हें एक्टिंग करते हुए देखना चाहते थे, लेकिन उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा। आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आज नेटफ्लिक्स ( Netflix) पर रिलीज हुई। बीती रात इस सीरीज का मुंबई में प्रीमियर रखा गया, जहां आर्यन को सपोर्ट करने के लिए आधी इंडस्ट्री इवेंट अटेंड करने पहुंचीं।
आकाश अंबानी भी पत्नी श्लोका और अनंत अंबानी की बीवी राधिका के साथ स्क्रीनिंग में शामिल हुए। बड़े-बड़े सितारों से सजी इस स्क्रीनिंग के मौके पर आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी नजर आईं, जिन्होंने अपनी खूबसूरत अदाओं और ग्लैमरस लुक से रेड कारपेट पर चार चांद लगा दिए।
ब्लैक ड्रेस में आर्यन की गर्लफ्रेंड ने चुराई लाइमलाइट
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के रेड कारपेट पर आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड ब्लैक रंग की ड्रेस में नजर आईं। ऑफ शोल्डर और जालीदार ड्रेस के साथ हाथों में ग्लब्ज और बैंगल्स पहने स्माइल करती हुईं लारिसा बोनेसी बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस प्रीमियर के खास मौके पर उन्हें देखकर एक बार फिर से आर्यन खान के साथ उनके रिश्ते की चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood Review: बॉलीवुड का 'महासम्मेलन' Aryan Khan का डेब्यू, सिनेमा की असली सच्चाई है सीरीज
हालांकि, इस इवेंट पर उन्होंने आर्यन खान के साथ कोई पोज नहीं किया। इससे पहले जब आर्यन की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला लुक सामने आया था, तो लारिस बोनेसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा था कि उन्हें शाह रुख खान के लाडले बेटे पर बहुत गर्व है।
क्या करती हैं लारिसा बोनेसी?
लारिस बोनेसी के प्रोफेशन की बात करें तो वह एक ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने अपने पिता को खोने के बाद कम उम्र में अपनी एक्टिंग की जर्नी शुरू कर दी थी। 13 साल की उम्र में उन्होंने चाइना से एक्टिंग और मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। 1994 में जन्मीं लारिसा ने पहली फिल्म साल 2011 में जॉन और अक्षय की 'देसी ब्वॉयज' की थी। वह सैफ अली खान की फिल्म गो गोवा गोन और पेंटहाउस एंड घाटी जैसी मूवीज में नजर आ चुकी हैं।
इन दोनों के अफेयर के रूमर्स की चर्चा तब शुरू हुई थी, जब साल 2023 में आर्यन खान और लारिसा को एक साथ एक कॉन्सर्ट में देखा गया था। इसके बाद भी वह कई मौकों पर साथ दिखे, लेकिन कभी भी उन्होंने इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।