The Bads of Bollywood X Review: OTT पर रिलीज हुई 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड', निर्देशन में आर्यन खान पास या फेल?
The Bads of Bollywood X Review अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है। यह वेब सीरीज आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। लोग इस वेब सीरीज को कितना पसंद कर रहे हैं और कितना नहीं चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार जिस घड़ी का इंतजार था, वो आ ही गया है। सिनेमा की मोस्ट एंटीसिपेटेड वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) 18 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। यह सीरीज इसलिए इतनी चर्चा में है, क्योंकि इसे शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने डायरेक्ट किया है।
आर्यन खान ने अपने पिता के नक्शेकदम पर न चलकर अभिनय की जगह निर्देशन में करियर बनाया है। उनकी डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Aryan Khan Debut Series The Bads of Bollywood) में उन्होंने बतौर निर्देशक काम किया है। जब से इस सीरीज की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से यह खूब चर्चा बटोर रही थी। इसका प्रिव्यू वीडियो, कास्ट और ट्रेलर ने भी दर्शकों को एक्साइटेड करने में कोई कमी नहीं छोड़ी।
अब चूंकि आर्यन खान की पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ओटीटी पर रिलीज हो गई है तो चलिए आपको बताते हैं कि दर्शकों को यह सीरीज कैसी लगी है?
सीरीज में समीर वानखेड़े जैसा किरदार
क्रूज ड्रग पार्टी में आर्यन खान का नाम सामने आया था और उन्हें पकड़ने वाले समीर वानखेड़े थे। अब आर्यन की वेब सीरीज में समीर के हमशक्ल को देख यूजर्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "आर्यन खान को समीर वानखेड़े जैसा दिखने वाला व्यक्ति कैसे मिला? उन्होंने जो यह पैरोडी बनाई, वह बहुत मजेदार थी। मैं बहुत हंस रहा था और इस सीन को कई बार देखा।"
यह भी पढ़ें- The Ba***ds of Bollywood : आर्यन खान ने सीरीज में लिए समीर वानखेड़े के मजे, यूजर्स को कैसा लगा शो?
how did Aryan Khan even manage to get a Sameer Wankhede lookalike. This was so hilarious the way he created this parody. I was laughing so hard and rewatched this scene multiple times 😭😭 #TheBadsOfBollywood pic.twitter.com/fBOlZ5ExCd
— sohom (@AwaaraHoon) September 18, 2025
रणबीर कपूर-इमरान हाशमी के कैमियो से हैरान लोग
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर आया था, तब पता चला था कि सीरीज में सलमान खान, रणवीर सिंह और शाह रुख खान जैसे सितारों का कैमियो है। मगर जब सीरीज रिलीज हुई तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का कैमियो देख हर कोई हैरान रह गया। लोगों ने न केवल रणबीर, बल्कि इमरान हाशमी की कैमियो भी काफी पसंद की है।
Ranbir Kapoor in #TheBadsOfBollywood 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/cqKwUxArUW
— RK (@vickkyhere) September 18, 2025
Emraan Hashmi delivers the BEST cameo in #TheBadsOfBollywood 🔥💯
A scene-stealer moment that fans just can’t stop talking about! 😍👏#EmraanHashmi #Bollywood #TheBadsOfBollywoodOnNetflix pic.twitter.com/1o2eURvVYZ
— "Movie Keeda Diaries : Cinematic Obsession" (@altamash4u) September 18, 2025
यही नहीं, लोग लक्ष्य लालवानी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा बड़ा पार्ट कैमियो का है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।