Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'बैल बुद्धि की औलाद...' Gauahar Khan ने अमाल के लिए इस्तेमाल किए अपशब्द, लोग बोले- ज्यादा हो रहा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:27 PM (IST)

    बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अमाल मलिक के कैप्टन बनने के बाद कुनिका सदानंद से उनकी तीखी बहस हो गई। गौहर खान ने कुनिका के प्रति अमाल के अभद्र लहजे के लिए उन पर पलटवार किया। गौहर ने सोशल मीडिया पर अमाल की आलोचना करते हुए उन्हें बैल बुद्धि की औलाद तक कह दिया।

    Hero Image
    गौहर खान ने अमाल मलिक को जमकर सुनाया (फोटो-एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 पहले दिन से ही दर्शकों को ड्रामा परोस रहा है। अमाल मलिक को इस हफ्ते बिग बॉस 19 में कैप्टन घोषित किया गया है। इस दौरान उन्होंने सभी की जिम्मेदारियां बदल दीं। हालांकि, किचन में लोगों को आदेश देने की कोशिश को लेकर उनकी कुनिका सदानंद से तीखी बहस हो गई। अब, गौहर खान ने कुनिका के प्रति अभद्र लहजे के लिए अमाल पर पलटवार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमाल मलिक के लिए क्या कह गईं गौहर?

    गौहर खान ने एक्स के जरिए अमाल पर पलटवार किया। गौहर ने ट्वीट किया,"अमाल को उस विरासत पर ध्यान देना चाहिए जहां से वह आया है और वह ऐसा दावा करता है, किसी के बाप को पीठ पीछे गाली देना भी, गाली देना होता है। बैल बुद्धि की औलाद ??????? वास्तव में कम। हां फिर ये भी हवा में गाली बोल के दिल को दिलासा दिया। मुझे उम्मीद है कि उसे इस वीकेंड का वार में अपने पद से हटा दिया जाएगा! #bb19।"

    यह भी पढ़ें- Gauahar Khan की डिलीवरी से पहले कैसी थी हालत, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

    जब भी अरमान से कोई कहता है कि इस तरह से बुरे शब्द मत बोला करो तो वो कहते हैं कि मैं तो हवा में दे रहा था।

    लोगों ने गौहर को सुनाई खरी-खोटी

    एक तरफ जहां कुछ लोग गौहर का सपोर्ट कर रहे वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ये बहुत ही गलत है गौहर। गाली सब देते हैं। तुम एक घटिया महिला हो। एक अन्य X यूजर ने लिखा, "बिल्कुल! वह अपने साथ पूरे मलिक परिवार को भी नीचा दिखा रहा है। इसके अलावा, उसने गालियों और भाषाओं के मामले में फरहाना भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। चाहता हूं कि सलमान खान उसे शो के लिए कड़ी फटकार लगाएं। यह बर्दाश्त नहीं हो रहा।" एक अन्य ने लिखा- खुद को देख पहले। मैं अमाल मलिक की फैन नहीं हूं लेकिन वो तुम्हारी तरह वेल्ला नहीं है। हर सीजन प्रवचन देने आती हो।

    हाल ही में एक बेटे की मां बन हैं गौहर

    वर्कफ़्रंट की बात करें तो गौहर को आखिरी बार ईशा मालवीय के साथ "लवली लोला" में देखा गया था। अभिनेत्री हाल ही में फिर से मां बनी हैं। 1 सितंबर, 2025 को उन्होंने अपने दूसरे बच्चे एक बेटे को जन्म दिया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: '61 साल की उम्र में....', कुनिका सदानंद की घटिया हरकत पर आगबबूला हुईं Gauahar Khan