Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gauahar Khan की डिलीवरी से पहले कैसी थी हालत, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:18 PM (IST)

    गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार दूसरी बार माता-पिता बने है। अब डिलीवरी के 6 दिन बाद गौहर का एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में गौहर अस्पताल के मैटरनिटी गाउन में मस्त डांस करती नजर आ रही हैं। इसमें उनके साथ पति जैद दरबार भी हैं।

    Hero Image
    गौहर खान और जैद दरबार ने किया डांस (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गौहर खान (Gauahar Khan) और उनके पति जैद दरबार इस साल 1 सितंबर को दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। हाल ही में ज़ैद दरबार ने अस्पताल के कमरे से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें डिलीवरी होने से कुछ समय पहले गौहर मस्त डांस कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में गौहर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

    सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गौहर अस्पताल के अपने परिधान में नजर आ रही हैं और उनके साथ जैद भी हैं। एक्ट्रेस पहले हाथ-फैलाकर दिल खोलकर नाचती हैं और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इस जोड़े ने द पुसीकैट डॉल्स के हिट गाने "डोन्ट यू विश योर गर्लफ्रेंड वाज़ हॉट लाइक मी" पर डांस किया।

    यह भी पढ़ें- Gauahar Khan ने झेला मिसकैरिज का दर्द, हाल ही में किया था दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान

    डिलीवरी से पहले का गौहर ने शेयर किया वीडियो

    वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ठीक उस पल (डिलीवरी)से पहले..' गौहर के इस वीडियो पर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कई ने गौहर को क्यूट बताया। शूरा खान ने लिखा- बहुत क्यूट, माशाल्लाह। इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

    दूसरे बच्चे की मां बनीं गौहर खान

    गौहर खान और ज़ैद दरबार ने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की। पोस्ट में उन्होंने लिखा,"ज़हान 1 सितंबर, 2025 को पैदा हुए अपने नन्हे भाई के साथ अपनी विरासत साझा करते हुए बेहद खुश हैं। हमारे खुश परिवार के लिए सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करता हूं। आपके अपने साथी, ज़ैद और गौहर।" कुछ हफ़्ते पहले, गौहर खान ने बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया था जिसमें परिवार के ही कुछ खास लोग मौजूद थे। सोशल मीडिया उन्होंने इसकी फोटोज शेयर की थीं।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे देखो, ये नहीं...' पीछे से Zareen Khan की तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर पर भड़कीं एक्ट्रेस