Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे देखो, ये नहीं...' पीछे से Zareen Khan की तस्वीर लेने वाले फोटोग्राफर पर भड़कीं एक्ट्रेस

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 02:11 PM (IST)

    एक बात जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है वह यह कि पैपराजी एक्ट्रेसेज के मना करने के बावजूद उन्हें पीछे से कैप्चर करते हैं। गुरुवार को जरीन खान को मुंबई के अंधेरी में देखा गया। पैपराजी को पोज देने के बाद अभिनेत्री चलने लगीं। लेकिन एक्ट्रेस को फोटोग्राफर्स का पीछे से उन्हें कैद करना बिल्कुल पसंद नहीं आया और वो नाराज हो गईं।

    Hero Image
    जरीन खान ने पैपराजी पर निकाला गुस्सा (फोटो-इंस्टाग्राम )

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान पिछले दिनों सुर्खियों में थी। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें एक्ट्रेस पैपराजी को पब्लिकली सलाह देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस उन पर गुस्सा करती हैं कि वो उनकी तस्वीरें पीछे से क्लिक ना करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले जरीन ने पैप्स का किया स्वागत

    फोटोग्राफर्स के गलत एंगल से कैद किए जाने पर वो काफी ज्यादा असहज हो गईं। क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं? फोटोग्राफर्स ने एक्ट्रेस को स्पॉट किया और फोटोज क्लिक करने लगे। जरीन ने भी उनका खुले दिल से स्वागत किया। लेकिन जैसे ही वो मुड़ती हैं मामला थोड़ा सा बिगड़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- Zareen Khan को बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस को मिली जीत, रद्द हुआ गिरफ्तारी वारंट

    फिर कहां बिगड़ा मामला?

    उन्हें यह पसंद नहीं आता कि कोई पीछे से उनकी फोटो ले। जरीन तुरंत मुड़ती हैं और पैपराजी से कहती हैं, "मुझे देखो, ये नहीं," यानी "मेरा चेहरा देखो, पीछे फोकस मत करो।" इस दौरान एक्ट्रेस ने लेमन ग्रीन कलर का कुर्ता और डेनिम जींस पहनी हुई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    पैप्स पर क्यों गुस्साईं जरीन

    वहीं यूजर्स इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे और पैप्स की आलोचना कर रहे। एक ने लिखा,"शर्म आनी चाहिए आप लोगों को, यहां तक कि सेलेब्रिटी भी सामने से फोटो लेने की मांग कर रहे हैं।" एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "जनता तो बस आपकी बैकशॉट ही मांगती है मैडम। क्या करें।" तीसरे ने लिखा- ये पैप्स का कुछ करना पड़ेगा दिन पर दिन बहुत ठरकी होते जा रहे हैं।

    साल 2010 में किया था डेब्यू

    जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद जरीन खान को सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' का ऑफर मिला। शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कैटरीना कैफ से लगातार तुलना उनके करियर के लिए एक बड़ी बाधा बना और उन्हें आगे फिल्में मिलना बंद हो गईं।

    यह भी पढ़ें- जरीन खान ने बताया अपनी शादी का प्लान, बिग बॉस 12 के इस कंटेस्टेंट को कर रही हैं डेट

    comedy show banner