Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Bads of Bollywood के प्रीमियर में पापा SRK की फोटो खींचते दिखे Aryan Khan, फिल्मी सितारों ने लगाए चार-चांद

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:12 AM (IST)

    अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने हालिया रिलीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) से बतौर निर्देशक सिनेमा में एंट्री मार चुके हैं। हाल ही में वेब सीरीज का ग्रैंड प्रीमियर हुआ जहां इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारे इवेंट में चार-चांद लगाने पहुंचे।

    Hero Image
    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान  अब निर्देशक बन चुके हैं। उनकी पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) आज रिलीज हो गई है। ओटीटी पर रिलीज करने से पहले बीती रात को इसका ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस मौके पर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे आर्यन के इस खास सफर में उनका साथ देने पहुंचे। यह इवेंट किसी फिल्मी अवॉर्ड शो से कम नहीं था, जहां हर तरफ ग्लैमर और चमक बिखरी हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। शाह रुख खुद अपने बेटे की वेब सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले एक प्रिव्यू इवेंट भी रखा था और अब उन्होंने एक शानदार ग्रैंड प्रीमियर होस्ट किया जहां सितारों का मेला उमड़ पड़ा।

    प्रीमियर में पहुंचे फिल्मी सितारे

    इस प्रीमियर में पूरे खान परिवार के अलावा कई बड़े सेलिब्रिटीज ने अपनी शिरकत से महफिल में चार-चांद लगाए। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इवेंट में शानदार एंट्री मारी। इसके अलावा अजय देवगन, काजोल, करण जौहर, अनन्या पांडे, तमन्ना भाटिया, अंबानी परिवार और खुशी कपूर समेत बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी ग्लैमरस प्रेजेंस से प्रीमियर की शोभा बढ़ा दी। वहीं, बीवी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच प्रीमियर में विक्की कौशल अकेले पहुंचे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    आर्यन ने खींची पापा की फोटो

    इस इवेंट में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला मोमेंट आर्यन का अपने पिता की फोटो खींचना था। प्रीमियर में शाह रुख ने अपने परिवार के साथ पैपराजी को पोज दिया और फिर उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए गए। तब आर्यन फोन से उनकी फोटो खींच रहे थे। जिस तरह आर्यन अपने पिता की पैप्स के साथ फोटोज क्लिक कर रहे थे, यह देख लोग पिता-बेटे की बॉन्डिंग को पसंद कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी और निर्देशन आर्यन खान ने ही किया है। यह बॉलीवुड की ग्लैमरस और अराजक दुनिया को सरकैस्टिक तरीके से दिखाती है। इस सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य और साहेर बंबा जैसे कलाकार हैं। इसमें शाह रुख खान और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों के कैमियो भी हैं। यह सीरीज आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने रानी मुखर्जी पर लुटाया प्यार, बेटे आर्यन की The Ba***ds Of Bollywood के गाने पर हुए रोमांटिक