The Bads of Bollywood Trailer: करण जौहर की मूवी को लेकर छिड़ा विवाद, ट्रेलर में छिपे प्रिव्यू से ज्यादा सरप्राइज
The Bads of Bollywood Release Date आर्यन खान की डेब्यू सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। यह वेब सीरीज 10 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले इतना दमदार ट्रेलर जारी किया गया है जिसे देख दर्शक एक्साइटमेंट से भर गए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) से अपना करियर शुरू कर रहे हैं। यह इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड वेब सीरीज में से एक है। पिछले महीने ही सीरीज का प्रिव्यू जारी किया गया था और इसके चंद सेकंड के प्रिव्यू ने लोगों को क्रेजी कर दिया था। अब इसका ट्रेलर जारी किया गया है जो सीरीज देखने की आपकी बेताबी 100 प्रतिशत बढ़ा देगी।
आर्यन खान अपने पिता की तरह सिनेमा में कदम तो रख रहे हैं, लेकिन बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर बनकर। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से उन्होंने निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया है। प्रिव्यू के बाद से ही लोग इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे जो आखिरकार रिलीज कर दिया गया है।
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर जारी
8 सितंबर को आर्यन खान की पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। 3 मिनट 18 सेकंड का ये ट्रेलर फुल ऑफ एक्शन, ड्रामा, रोमांस और इमोशन से भरा हुआ है। ट्रेलर की शुरुआत आसमान (लक्ष्य लालवानी) से होती है जो एक आउटसाइडर और बेबाक इंसान है। पहली फिल्म सुपरहिट होते ही वह रातोंरात स्टार बन जाता है, लेकिन आगे की राह इतनी आसान नहीं जितनी उसने सोच रखी थी।
यह भी पढ़ें- Aryan Khan की डेब्यू सीरीज से इस खतरनाक विलेन का 17 साल बाद हुआ कमबैक, पहला लुक देखते ही खुश हुए फैंस
Photo Credit - Instagram
करण जौहर की फिल्म पर बवाल
धीरे-धीरे आसमान का सामना स्टार किड्स से होता है। बॉबी देओल की बेटी किसी के साये में रहने को स्ट्रगल बताती है, जिसे करेक्ट करते हुए आसमान बोलते हैं कि साये से हटकर देखो फिर पता चलेगा कितनी धूप है बाहर? खैर,लक्ष्य The OG रोमांटिक फिल्मों के डायरेक्टर करण जौहर के साथ एक फिल्म कर रहा होता है, लेकिन उसका कॉन्ट्रैक्ट सोडावाला प्रोडक्शंस के साथ है और वह उसे करण जौहर की फिल्म छोड़ने के लिए कहता है।
इस बात से करण जौहर गुस्सा हो जाता है और वह उसे 24 घंटे का समय देता है। वरना वह उसे फिल्म से बाहर कर देंगे। इसके बाद लक्ष्य को झूठे आरोप में फंसा दिया जाता है कि उसका अंडरवर्ल्ड के साथ लिंक है। उसे जेल हो जाती है और करियर तबाही की ओर जाने लगता है। इसके बाद वह कैसे इन चीजों से डील करता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
कैमियो ने बढ़ाई शान
वेब सीरीज में यूं तो कई इमोशनल टर्न हैं, लेकिन कैमियो करने वाले सितारे अलग-अलग ट्विस्ट लेकर आए हैं। एसएस राजामौली, आमिर खान, बादशाह और शाह रुख खान का कैमियो एंटरटेनिंग है। उनकी हल्की सी झलक आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। सीरीज 18 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।