'तुम्हें माफी मांगनी चाहिए,' फराह खान के कुक दिलीप को लेकर Shah Rukh Khan का कमेंट, डांस बना मुद्दा
बॉलीवुड डायरेक्टर और डांस कोरियोग्राफर फराह खान(Farah Khan) इन दिनों अपने कुक दिलीप संग ब्लॉग वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें कुक दिलीप डांस करता दिख रहा है। इसको लेकर अब शाह रुख खान(Shah Rukh Khan) ने कमेंट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपने कुक दिलीप के साथ फराह खान (Farah Khan) के ब्लॉग वीडियो मौजूदा समय में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। आए दिन डायरेक्टर और डांस कोरियोग्राफर फराह का एक न एक वीडियो सामने आया है। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका कुक दिलीप (Farah Khan Cook) शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के पहले गाने बदली सी हवा पर डांस करता दिख रहा है।
इस मामले को लेकर आर्यन के पिता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने कमेंट किया है और फराह से माफी मांगने की बात कही है। पूरा मामला क्या है आइए इस लेख में जानते हैं।
फराह के वीडियो पर शाह रुख खान का कमेंट
हाल ही में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड वेब सीरीज का पहला गाना बदली सी हवा को रिलीज किया गया। जो सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बना हुआ है। इस गाने पर तमाम यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बना रहे हैं। इस मामले में फराह खान का कुक दिलीप भी पीछे नहीं रहा है, जिसका वीडियो खुद फराह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है और आर्यन की सीरीज के इस गाने की तारीफ की है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस वीडियो को अब सुपरस्टार शाह रुख खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है और लिखा है-
तुम्हें माफी मांगने चाहिए कि 30 साल से डायरेक्ट करने बाद भी तुमने अब तक मुझे एक भी सिग्नेचर डांस स्टेप नहीं दिया है। जबकि दिलीप भी अब कितना अच्छा डांस करने लगा है। इसके बावजूद मैं तुमसे प्यार करता हूं। दरअसल शाह रुख ने ये बात मजाकियां अंदाज में कही है।
जल्द ही सिनेमा जगत में अपने पिता का नाम रोशन करने के लिए आर्यन खान पूरी तरह से तैयार हैं। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रिव्यू को हाल ही में रिलीज किया गया है और इसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया है।
कब रिलीज होगी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रिव्यू को देखने के बाद हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 18 सितंबर 2025 को ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।