Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gauri Khan संग काजोल की फोटोज को देख फैंस हुए सरप्राइज, कमेंट कर बोले- 'ये सब क्या देखना पड़ रहा है'

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 12:53 PM (IST)

    The Bads Of Bollywood देर रात मुंबई में सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का प्रीमियर रखा गया। जिसमें सिनेमा के सितारों ने शिरकत की। इस दौरान काजोल और गौरी खान (Gauri Khan-Kajol) की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर लाइमलाइट बटोरी है।

    Hero Image
    काजोल और गौरी खान (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में आज से एक और स्टार किड कदम रखने जा रहा है। सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की बतौर निर्देशक डेब्यू वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को ओटीटी रिलीज किया जाएगा। देर रात मुंबई में इस सीरीज के प्रीमियर के लिए एक ग्रैंड इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें अभिनेत्री काजोल (Kajol) और उनके पति अजय देवगन भी शामिल रहे। इस दौरान सोशल मीडिया पर काजोल और शाह रुख की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) की तस्वीरें इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं। दोनों को एक साथ देखकर फैंस काफी हैरान हैं। 

    एक साथ काजोल और गौरी खान

    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर के दौरान की कुछ तस्वीरों को काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इन फोटोज में वह गौरी खान के साथ दिख रही हैं। बहुत कम बार देखा गया है कि ये दोनों एक ही फ्रेम में एक साथ नजर आती हैं। जिसके चलते फिलहाल इनके नाम की चर्चा खूब हो रही हैं और ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- The Bads of Bollywood के प्रीमियर में पापा SRK की फोटो खींचते दिखे Aryan Khan, फिल्मी सितारों ने लगाए चार-चांद

    इन तस्वीरों देखकर फैंस काफी हैरान नजर आ रहे हैं और पोस्ट पर तरह-तरह की कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ये सब क्या देखना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आखिर ये कैसे हुआ।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से अलग-अलग कमेंट आ रही हैं। गौरी खान और काजोल की इन तस्वीरों ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के प्रीमियर के दौरान सबसे अधिक लाइमलाइट लूट ली है।  काजोल के इंस्टा पोस्ट में गौरी के अलावा आपको शाह रुख खान, आर्यन खान, सुहाना भी दिखाई देंगी। इसके अलावा एक अन्य फोटो में काजोल अपने पति और सुपरस्टार अजय देवगन के साथ भी नजर आ रही हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    काजोल और गौरी के अलावा शाह रुख खान और अजय देवगन का एक साथ आना भी फैंस के लिए नया गॉसिप टॉपिक बन गया है। कुल मिलाकर कहा जाए फिलहाल ये फोटोज इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है। 

    आज रिलीज होगी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड 

    बतौर निर्देशक आर्यन खान आज अपनी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की रिलीज के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मार रहे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये वेब सीरीज ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, बॉबी देओल, शहर बांबा, मनोज पहवा और रजत बेदी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें- The Bads of Bollywood Trailer: करण जौहर की मूवी को लेकर छिड़ा विवाद, ट्रेलर में छिपे प्रिव्यू से ज्यादा सरप्राइज