Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल की बात छीन ली! 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ये सीन Suhana Khan का है फेवरेट, मीम्स की आई बाढ़

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:01 PM (IST)

    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) रिलीज हो चुका है और इससे जुड़े रील्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक सीन है जो सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यहां तक कि आर्यन खान की बहन सुहाना खान का भी वो सीन फेवरेट है।

    Hero Image
    सुहाना खान ने की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की तारीफ। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान इस वक्त चर्चा में हैं। उनकी पहली वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) रिलीज हो चुकी है। इसके लिए उन्हें जमकर तारीफ मिल रही है। बॉलीवुड की असलीयत से रूबरू कराते समय आर्यन ने सीरीज में कई ऐसे पार्ट ऐड किए हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्यन खान की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। सीरीज में समीर वानखेड़े से प्रेरित कैरेक्टर हो या फिर स्टार किड्स को ट्रोल करना हो... आर्यन खान ने अपनी पहली वेब सीरीज से धमाल मचा दिया है। सीरीज में कई सितारों ने कैमियो किया है जिसमें सबसे ज्यादा जिसे पसंद किया जा रहा है, वो है इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का। 

    इस सीन के लिए फैंस हुए दीवाने

    द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में इमरान हाशमी का राघव जुयाल के साथ एक सीन है। इस सीन में राघव पहली बार स्टार इमरान हाशमी से मिलते हैं और उन्हें देखते ही 'कहो न कहो' गाना गुनगुनाने लगते हैं। यह गाना सुनकर इमरान इरिटेट हो जाते हैं, लेकिन उन्होंने राघव ने नहीं रुकते। आखिर में इमरान गुस्से में कहते हैं कि वह यह गाना बिल्कुल भी न गाएं। दोनों का ये सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग सबसे ज्यादा इस सीन को पसंद कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- रियल लाइफ में फुल ऑन पटाखा हैं The Bads of Bollywood की 'सान्या', बोल्डनेस देख फटी रह जाएंगी आंखें

    View this post on Instagram

    A post shared by Films and TV Shows Edits (@booksb4looks_)

    सुहाना का सीरीज में ये है फेवरेट सीन

    राघव जुयाल और इमरान हाशमी की इस जुगलबंदी के कायल सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि आर्यन खान की बहन सुहाना खान भी हो गई हैं। सुहाना ने इसे अपना फेवरेट सीन बताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में हंसते हुए लिखा है, "मेरा फेवरेट सीन।" एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि यह सीरीज ओटीटी पर नंबर पर ट्रेंड कर रही है।

    आर्यन खान की पहली वेब सीरीज में कई सितारों ने डेब्यू किया है। लक्ष्य लालवानी, राघव जुयाल, सहर बंबा, बॉबी देओल और मनोज पाहवा जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज में शाह रुख खान, सलमान खान, बादशाह, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और इमरान हाशमी जैसे सितारों ने कैमियो किया है। 

    यह भी पढ़ें- The Bads of Bollywood X Review: OTT पर रिलीज हुई 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड', निर्देशन में आर्यन खान पास या फेल?