The Ba***ds Of Bollywood की प्रिव्यू डेट से Shah Rukh Khan ने उठाया पर्दा, बोले- शो अब शुरू होगा...
शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में इसका टीजर जारी किया गया जिसके बाद शाह रुख और आर्यन ने शो के प्रिव्यू की जानकारी दी। आइए जानते हैं कि इसे कब और कहां आप देख पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अक्सर ऐसा कहा जाता है कि बेटी की खुशी का जश्न सबसे ज्यादा पिता मनाता है। किंग खान के लाडले बेट आर्यन खान का नया शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू होने के लिए तैयार है। हाल ही में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला टीजर रिलीज किया गया। इसके बाद अब शाह रुख और आर्यन ने मिलकर शो के प्रिव्यू पर अपडेट दिया है।
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान ने बतौर एक्टर नहीं, डायरेक्टर के तौर पर अपन करियर बनने का फैसला लिया है। इन दिनों वह बैड्स ऑफ बॉलीवुड सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसका निर्देशन उन्होंने किया है। यह शो अपने बोल्ड नाम और बड़ी स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में है।
शाह रुख खान ने प्रिव्यू पर दिया बड़ा अपडेट
बैड्स ऑफ बॉलीवुड का टीजर दो दिन पहले जारी किया गया था। इसके बाद अब शो के प्रिव्यू की डिटेल्स खुद आर्यन और शाह रुख ने एक वीडियो शेयर करते हुए दी है। इसमें दोनों को कहते हुए सुना जा सकता है कि पिक्चर तो सालों से बाकी है, लेकिन शो अब शुरू होगा।
Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें- Ba***ds Of Bollywood FIRST Look: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक आउट, शाह रुख को कॉपी करते दिखे एक्टर
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि शो का प्रिव्यू कल यानी 20 अगस्त को होगा। फिलहाल इस सीरीज से जुड़े कई सवाल पर मेकर्स ने सस्पेंस बना रखा है। देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर दस्तक देने के बाद इसे कैसी प्रतिक्रिया लोगों से मिलती है।
आर्यन खान के निर्देशित शो की स्टार कास्ट
आर्यन खान ने बैड्स ऑफ बॉलीवुड का निर्देशन किया है और इशकी कहानी को बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा भी है। शो के फर्स्ट लुक से ही अंदाजा लग गया है कि इशमें कुछ दोस्तों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो अपने सपनों के साथ बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखते हैं।
इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा और राघव जुयाल जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। वहीं, शो में आन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर जैसे सितारे सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। इस शो को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि इसमें करण जौहर से लेकर कई पॉपुलर फिल्मी सितारों का कैमियो भी दिखाया जाएगा, जिसे सीक्रेट रखा गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें, तो यह नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।