Ba***ds Of Bollywood FIRST Look: आर्यन खान की डेब्यू सीरीज का फर्स्ट लुक आउट, शाह रुख को कॉपी करते दिखे एक्टर
आर्यन खान के डेब्यू शो बैड्स ऑफ बॉलीवुड का फर्स्ट लुक अब सामने आ गया है। यह सीरीज़ जिसे पहले स्टारडम कहा जाता था इसी साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। शनिवार को शाह रुख खान ने भी शो को लेकर फैंस को हिंट दिया था। सीरीज में आर्यन खान अपने पापा शाह रुख का लुक रिक्रिएट करते दिखेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने एक्स पर Ask SRK सेशन रखा था जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब देते हुए बताया था कि आर्यन खान बहुत जल्द अपना शो लेकर आने वाले हैं।
शाह रुख ने बताया था कि उनके बेटे आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला टीजर रिलीज कर दिया है। हालांकि इसका पूरा प्रिव्यू नेटफ्लिक्स पर 20 अगस्त को रिलीज होगा।
सीरीज में कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर
पहला सीन शो के लीड एक्टर्स के परिचय और आर्यन खान के पिता शाह रुख खान को ट्रिब्यूट के तौर पर शुरू होता है। किंग खान की मोहब्बतें की थीम बैकग्राउंड में बज रही है, आर्यन अपनी कहानी सुनाने के लिए स्क्रीन पर आते हैं। हालांकि, कहानी जल्दी ही शाह रुख की नकल में बदल जाती है। एक्टर कहते हैं कि मुझे पता है ज्यादा हो गया लेकिन आदत डाल लो। 'किल' फेम लक्ष्य मुख्य भूमिका में हैं, जबकि एक अन्य एक्टर संभवतः रणवीर सिंह का बहुत हल्का सा बैक-शॉट दिखाया गया है। शाहरुख के कैमियो को प्रोमो में सीक्रेट रखा गया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और Salman Khan का फेक ऑटोग्राफ बेचकर शख्स ने कमाए इतने पैसे, बोला- 'ये तो सॉलिड बिजनेस है'
सोशल मीडिया पर रखा था AskSRK सेशन
बता दें कि कल शाम को AskSRK सेशन के दौरान,एक सोशल मीडिया यूज़र ने उनसे आर्यन खान की "बै***ड्स ऑफ बॉलीवुड" के बारे में सवाल पूछा था। जब उनसे पूछा गया कि उनके बेटे के डेब्यू प्रोजेक्ट में उनका कैमियो है, तो किंग खान ने अपने रोल की पुष्टि की थी और यह भी बताया था कि इंडस्ट्री के कई जाने-माने लोग भी नेटफ्लिक्स सीरीज का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा, "इंडस्ट्री के कई प्यारे दोस्तों ने आर्यन की सीरीज में हिस्सा लिया है। वे उसके प्रति प्यार से पेश आए हैं। मैं तो हूं ही...हक़ से!"
"बैड्स ऑफ बॉलीवुड" किस बारे में है?
आर्यन खान, जिन्होंने अपने सुपरस्टार पिता और बहन सुहाना खान के विपरीत अभिनय के बजाय निर्देशन में कदम रखा, इस प्रोजेक्ट पर एक साल से भी ज़्यादा समय से काम कर रहे हैं। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, यह शो कथित तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उथल-पुथल से जूझते महत्वाकांक्षी, मेहनती और सपने देखने वालों की दुनिया से आपको रूबरू कराएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।