Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उम्र हो गई है...' यूजर ने Shah rukh Khan को दी रिटायर होने की सलाह, एक्टर के जवाब ने की बोलती बंद

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:09 AM (IST)

    शाहरुख खान ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर AskSRK सेशन रखा था। उनके चिंतित फैंस ने इस दौरान उनसे कंधे की चोट के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। हाल ही में अपनी फिल्म जवान के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस दौरान एक्टर ने एक यूजर को मजेदार जवाब दिया।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने यूजर को दिया करारा जवाब (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान को अपनी दमदार एक्टिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। एक्टर 32 साल से भी अधिक समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर #AskSRK सेशन रखा था। यहां उन्होंने फैंस के कुछ अच्छे और कुछ अटपटे सवालों का जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस ने शाह रुख खान से पूछे सवाल

    दरअसल इस दौरान एक यूजर ने शाह रुख को रिटायर होने की सलाह दी जिसका शाह रुख ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। एटली की फ़िल्म जवान में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अपना पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीतने वाले शाह रुख खान ने पुरस्कार के बारे में एक प्रशंसक के सवाल का जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और Salman Khan का फेक ऑटोग्राफ बेचकर शख्स ने कमाए इतने पैसे, बोला- 'ये तो सॉलिड बिजनेस है'

    मैं किंग जैसा फील कर रहा हूं - शाह रुख खान

    एक अन्य ने पूछा, "राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद आपको कैसा लग रहा है? राष्ट्रीय पुरस्कार या जनता का प्यार?" बॉलीवुड स्टार ने जवाब दिया, "वाह!!!!! मैं देश के राजा जैसा महसूस कर रहा हूं!!! इतना सम्मान और इतनी ज़िम्मेदारी कि आगे बढ़ने और कड़ी मेहनत करने की कोशिश करना मुश्किल हो गया है!!"

    दरअसल एक यूजर ने एक्स पर लिखा, "भाई अब उमर हो गई, रिटायरमेंट ले लो, दूसरे बच्चे लोगों को आगे आने दो..." शाहरुख ने पीछे नहीं हटते हुए जवाब दिया, "भाई तेरे सवालों का बचपन जब चला जाए...फिर कुछ अच्छा सा पूछना! तब तक अस्थायी रिटायरमेंट में रह प्लीज।"

    वहीं, एक फैन ने शाहरुख से उनके बेटे आर्यन खान की सीरीज को लेकर पूछा कि उनके शो का मैटिरियल कब आएगा। शाहरुख ने जवाब में लिखा, 'इतने सारे लोग पूछ रहे हैं इसलिए नेटफ्लिक्स को बताना होगा... बेटा शो बना रहा है, बाप सिर्फ इंतजार कर रहा है।' ट्वीट में शाहरुख ने नेटफ्लिक्स को टैग करके पूछा, 'तुम क्या कर रहे हो??' तब नेटफ्लिक्स ने जवाब दिया, 'बेटे का टीजर पोस्ट करने से पहले बाप की परमिशन चाहिए थी। फर्स्ट लुक कल आएगा।'

    वर्क फ्रंट की बात करें तो खान आने वाले समय में फिल्म किंग में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी मुख्य भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- King Postponed: टल गई Shah Rukh Khan की किंग, किस कारण मेकर्स को रिलीज डेट में करना पड़ा बदलाव?