Shah Rukh Khan और Salman Khan का फेक ऑटोग्राफ बेचकर शख्स ने कमाए इतने पैसे, बोला- 'ये तो सॉलिड बिजनेस है'
हाल ही में एक शख्स ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) का ऑटोग्राफ बेचकर काफी पैसे कमा लिए हैं। सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो सामने आया है जिसमें शख्स बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ बेचकर पैसे कमाए। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की फैन-फॉलोइंग तगड़ी है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं और उनका ऑटोग्राफ मिल जाए तो उनकी बल्ले-बल्ले हो जाती है। मगर क्या हो, अगर आपको मुंबई की सड़कों पर ही ऑटोग्राफ मिल जाए, कौन सा फैन इसे नहीं लेना चाहेगा। इसी का फायदा उठाकर एक शख्स ने फेक ऑटोग्राफ बेचकर काफी पैसे कमा लिए, वो भी सिर्फ एक दिन में।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक सार्थक सचदेवा नाम के डिजिटल क्रिएटर ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सेलेब्स के फेक ऑटोग्राफ बेचता हुआ दिखाई दिया। उसने एक आर्टिस्ट से शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक के फेक ऑटोग्राफ करवाए और उसे मुंबई की सड़कों पर बेचा।
100-100 रुपये में बेचे ऑटोग्राफ
सार्थक के हाथ में बैनर को देख सकते हैं, उसमें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), शाह रुख, सलमान, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और आमिर खान (Aamir Khan) की फोटोज लगी हैं। शख्स ने कहा, "आज मैं देखूंगा सेलिब्रिटीज के ऑटोग्राफ बेचकर मैं कितने पैसे कमा सकता हूं? एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट की मदद से मैंने शाह रुख से सलमान तक कई सारे सेलिब्रिटीज के साइन कॉपी करवा लिए हैं। इन्हें मैं ऑटोग्राफ बता के 100 रुपये में बेचने निकल गया।"
ऑटोग्राफ के लिए दीवाने हुए लोग
शख्स ने बताया कि शुरू में लोग उनसे ये ऑटोग्राफ खरीदने में थोड़ा हिचकिचा रहे थे, लेकिन जल्द ही वे आकर्षित होने लगे। उन्होंने अपना पहला नकली ऑटोग्राफ 100 रुपये में बेचा। सार्थक ने बताया कि जल्द ही उनके आस-पास ऐसे लोग आ गए जो उनसे ये ऑटोग्राफ खरीदने के लिए एक्साइटेड थे। उन्होंने कहा, "भारत में बॉलीवुड का क्रेज पता चल रहा है। लोग मुझसे व्होलसेल में लिए जा रहे थे। ये तो सॉलिड बिजनेस है।"
यह भी पढ़ें- Salman Khan कभी IPL टीम के मालिक क्यों नहीं बने? भाईजान ने आखिरकार किया खुलासा, कहा- ऑफर तो था, लेकिन…
View this post on Instagram
एक दिन में कमाए 3200 रुपये
शख्स ने आगे कहा, "बच्चों से लेकर सारे नौजवान और आंटी को लग रहा था कि ये ऑटोग्राफ असली है। ऐसे ही सारे बिक गए।" शख्स ने नकली साइन बेचकर दिन में 3200 रुपये की कमाई कर ली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह नया बिजनेस टैक्निक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।