Salman Khan कभी IPL टीम के मालिक क्यों नहीं बने? भाईजान ने आखिरकार किया खुलासा, कहा- ऑफर तो था, लेकिन…
Salman Khan IPL Team Owner बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आईपीएल टीम के मालिक बनने के प्रस्ताव को ठुकराने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2008 में आईपीएल की शुरुआत में उन्हें यह ऑफर मिला था जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया। सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे आईपीएल के लिए अब ओल्ड हो गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan IPL: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीम के मालिक बनने को लेकर बड़ा खुलासा किया। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मानी जाने वाली आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और हर सीजन के साथ इसका रोमांच बढ़ता गया। इस लीग ने कई युवाओं को अपनी पहचान दुनिया में बनाने का मौका दिया।
Salman Khan ने ठुकराया था IPL टीम को खरीदने का ऑफर
दरअसल, जब आईपीएल की बात आती है तो कई बड़े बॉलीवुड सितारों का नाम सामने आता हैं, जो इससे जुड़े हैं। शाहरुख खान और जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं, जबकि प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की सह-मालिक हैं।
वहीं, आईपीएल (IPL) में मालिक बनने को लेकर हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान सलमान खान (Salman Khan) से ये पूछा गया कि क्या उनके आईपीएल टीम खरीदने के प्लान हैं, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया। सलमान ने कहा, "IPL के लिए तो ओल्ड हो गए हम"।
यह भी पढ़ें: Salman Khan संग फिल्म को लेकर डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने खोला राज, बोले- उम्र के हिसाब से कहानी...
इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें 2008 में आईपीएल की शुरुआत के समय टीम का मालिक बनने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। भाईजान ने आगे कहा,
"IPL ऑफर मिला था उस वक्त, लेकिन लिया नहीं। ऐसा नहीं है कि पछता रहे हैं हम खुश ही हैं हम"।
सलमान खान, जो 59 साल के हैं, आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म "बैटल ऑफ गलवान" की शूटिंग कर रहे हैं, जो 2020 में भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।