'सेट पर नखरे करते हैं,' फैन के सवाल पर Shah Rukh Khan का जवाब; एक्टर ने कह दी बड़ी बात
शाह रुख खान ने अपनी फिल्म किंग को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है। किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले उनकी फिल्म जवान और डंकी का निर्देशन किया था। इसके अलावा आर्यन खान Ba***ds of Bollywood के जरिए डेब्यू करने वाले हैं। शाह रुख ने बताया कि निर्देशक सिद्धार्थ सेट पर काफी स्ट्रिक्ट हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान ने 16 जुलाई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर "Ask SRK" सेशन रखा हुआ था। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं। वहीं शाह रुख के बेट आर्यन खान भी बहुत जल्द अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं।
इस दौरान फैंस ने उनसे आर्यन खान की सीरीज को लेकर सवाल किया। शाह रुख ने बताया कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बहुत जल्द आने वाली है और आज इसका टीजर भी रिलीज हो गया है।
सेट पर नखरे करते हैं शाह रुख?
इसके अलावा एक फैन ने शाह रुख से सवाल किया कि क्या शाह रुख खान सेट पर नखरे दिखाते हैं? सुपरस्टार ने अपने खास अंदाज में इस सवाल का जवाब दिया, जिससे उनके ऑन-सेट व्यवहार पर कोई शक नहीं रहा।
यह भी पढ़ें- 'उम्र हो गई है...' यूजर ने Shah rukh Khan को दी रिटायर होने की सलाह, एक्टर के जवाब ने की बोलती बंद
कौन है किंग का डायरेक्टर?
इस सेशल के दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'किंग' के बारे में भी कई सवालों के जवाब दिए। सेट पर नखरे करने के जवाब में शाह रुख ने कहा कि मुझे कोई भी ऐसा करने नहीं देता है। किंग के सेट की बात करूं तो वहां का डायरेक्टर ही इतना स्ट्रिक्ट है कि क्या कहूं। बता दें कि किंग का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले उनकी फिल्म पठान डायरेक्ट की थी।
फिल्म जल्द रिलीज की मांगी दुआ
एक अन्य फैन ने उनसे किंग की रिलीज को लेकर सवाल किया। इस पर शाह रुख ने जवाब दिया,"कुछ अच्छी शूटिंग हुई... जल्द ही फिर से शुरू करूंगा। अभी केवल लेग शॉट शूट हुए हैं फिर शरीर का ऊपरी हिस्सा शूट करूंगा... इंशाअल्लाह, यह जल्दी हो जाएगा। justSidAnand इसे खत्म करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"
Nobody allows me to throw tantrums on sets. Now on King even less the director is so too strict and organised. https://t.co/De5m1GOBPz
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2025
बता दें कि हाल ही में शाहरुख ने अपना पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है। अभिनेता को 'जवान' में उनके दमदार अभिनय के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।