Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कभी बैकग्राउंड डांसर थी ये हीरोइन, डेब्यू करते ही बन गई स्टार; एक साल में दीं दो 1000 करोड़ी मूवी

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 09:19 AM (IST)

    एक एक्ट्रेस जो इंडस्ट्री में आने से पहले स्पोर्ट्स प्लेयर, मॉडल और बैकग्राउंड डांसर रह चुकी है। पहली ही फिल्म से इस एक्ट्रेस ने सक्सेस हासिल की। दो सा ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी है बैकग्राउंड डांसर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक एक्ट्रेस जिसने बॉलीवुड के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ी, स्पोर्ट्स से किनारा किया और बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया। बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में आना और अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता है। इस एक्ट्रेस के साथ भी कुछ ऐसा ही था।

    फिल्मी बैकग्राउंड से न आने की वजह से उन्होंने स्क्रैच से अपना करियर शुरू किया। पहले बैकग्राउंड मॉडल और डांसर बनीं... फिर मॉडलिंग में सफलता हासिल की और बाद में फिल्मों में लोकप्रियता हासिल की। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। यही नहीं, उन्होंने अपने करियर की तीन सुपर-डुपर हिट मूवीज दी हैं, जिन्होंने दो साल में ही 1000 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

    बैडमिंटन प्लेयर रह चुकीं एक्ट्रेस

    हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं, वो हैं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)। 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क में जन्मीं एक्ट्रेस के पिता प्रकाश पादुकोण फेमस बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं। वहीं, उनकी मां उज्जला पादुकोण एक ट्रेवल एजेंट थीं। एक्ट्रेस जब एक साल की थीं, तभी बैंगलोर शिफ्ट हो गई थीं और यहीं से पढ़ाई की। दीपिका ने अपने स्कूल के दिनों में अपने पिता की तरह बैडमिंटन खेला और नेशनल लेवल तक अपना हुनर दिखाया।

    म्यूजिक वीडियो से शुरू किया था करियर

    मगर एक दौर आया, जब उन्हें लगा कि उन्हें फिल्मी दुनिया में जाना है और यहां से उनका ग्लैमर वर्ल्ड में सफर शुरू हुआ। उन्होंने पहले मॉडलिंग की, फिर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया। उन्हें हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो 'आप का सुरूर' से पहचान मिली। साल 2006 में उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया और उनकी पहली फिल्म कन्नड़ की ऐश्वर्या (Aishwarya Movie) थी।

    Deepika Padukone

    पहली फिल्म ने ही मारी थी सेंचुरी

    दीपिका पादुकोण को बॉलीवुड में पहचान साल 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) से मिली। इस फिल्म में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया और फिल्म में उनका डायलॉग 'एक चुटकी सिंदूर' आज भी लोगों की जुबान पर रहता है। उनकी पहली ही फिल्म ने 148 करोड़ रुपये के करीब वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

    इसके बाद दीपिका पादुकोण ने बचना ए हसीनो, लव आज कल, हाउसफुल, पीकू, कॉकटेल, ये जवानी है दीवानी, रामलीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। साल 2023 और 2024 उनके लिए बहुत खास रहा था, क्योंकि इन दो सालों में उन्होंने तीन-तीन 1000 करोड़ी मूवीज दी थीं।

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar की सफलता से फूले नहीं समा रहे रणवीर सिंह, एयरपोर्ट पर पत्नी दीपिका का हाथ थामे आए नजर

    Deepika Padukone birthday

    तीन ब्लॉकबस्टर मूवीज दे चुकीं एक्ट्रेस

    साल 2023 में उन्होंने शाह रुख खान और जॉन अब्राहम स्टारर पठान में काम किया जिसने दुनियाभर में 1050.3 करोड़ कमाए थे। फिर उन्होंने जवान की जिसने 1148.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, साल 2024 में आई कल्कि 2898 एडी ने भी दुनियाभर में 1000 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया था। 

    दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवीज

    स्पिरिट और कल्कि 2898 एडी 2 से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म का हिस्सा होंगी जिसका निर्देशन एटली करेंगे। वहीं, उनके पास शाह रुख खान की किंग भी है। 

    यह भी पढ़ें- Dhurandhar के बाद दीपिका पादुकोण पर Dhruv Rathee का वार, भड़के यूजर्स बोले- 'बांग्लादेश पर कब बोलेगा?'