Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाट-Sikandar नहीं, इस फिल्म का क्रेज है जबरदस्त, रिलीज वाले दिन कॉलेज की छुट्टी; फ्री में छात्र देखेंगे मूवी

    Most Awaited Upcoming Movie जल्द ही सिनेमाघरों में एक फिल्म रिलीज होने वाली है जो बड़े पर्दे पर दस्तक देने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। इस फिल्म को लेकर क्रेज इतना जबरदस्त है कि कॉलेज ने छुट्टी का एलान कर दिया और छात्र के लिए फर्स्ट डे का फर्स्ट शो बुक कर लिया है। यह Sikandar और Jaat नहीं है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 25 Mar 2025 09:39 AM (IST)
    Hero Image
    साउथ फिल्म के लिए कॉलेज की हुई छुट्टी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त दो बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बड़ा क्रेज है, एक तो सिकंदर (Sikandar) है और दूसरा जाट (Jaat)। हाल ही में, इन दोनों फिल्मों का ट्रेलर भी जारी किया गया और इसे खूब व्यूज मिले। ट्रेलर देखते ही लोगों ने दावा कर दिया कि यह मूवी ब्लॉकबस्टर होगी। मगर इन दोनों फिल्मों को टक्कर देने एक साउथ की मूवी आ रही है जो रिलीज से पहले ही चुपके से करोड़ों रुपये कमा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan) की। साउथ फिल्मों का क्रेज इस वक्त दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और एम्पुरान का खुमार तो नेक्स्ट लेवल है। जितना सुपरस्टार से सजीं फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन होता है, उतना तो रिलीज से पहले ही इस मूवी ने कमा लिया है। आलम तो यह है कि एक कॉलेज ने तो रिलीज वाले दिन छुट्टी का एलान कर दिया है।

    एम्पुरान के रिलीज के दिन हुई छुट्टी

    जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं। एल 2: एम्पुरान के लिए एक कॉलेज ने अपने स्टूडेंट्स को छुट्टी दे दी है और उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम भी किया है। बेंगलुरु के गुड शेफर्ड कॉलेज ने 27 मार्च को छुट्टी का एलान कर दिया है। खुशी की बात यह है कि यह किसी त्योहार या ऑफिशियल छुट्टी की वजह से नहीं बल्कि एम्पुरान मूवी के लिए ये छुट्टी दी गई है।

    फ्री में देखेंगे फर्स्ट डे का फर्स्ट शो

    सिर्फ इतना ही नहीं, कॉलेज ने छात्रों के लिए एक फ्री फर्स्ट डे फर्स्ट शो (FDFS) भी स्पॉन्सर कर रहा है। उन्होंने अपने छात्रों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया है। मैनेजमेंट ने मूवीटाइम सिनेमा, YGR मॉल, राजराजेश्वरी नगर में सुबह 7 बजे का शो पहले से ही बुक कर लिया है। अब छात्रों को एंटीसिपेटेड फिल्म के लिए फ्री टिकट मिलेंगे। खुद कॉलेज मैनेजमेंट ने इसका एलान किया है।

    यह भी पढ़ें- न कोई अफवाह, न कोई देरी, L2 Empuraan की रिलीज डेट पर आया अपडेट, मेकर्स ने बताया कब से देख पाएंगे फिल्म

    मोहनलाल के फैन हैं कॉलेज के चेयरमैन

    अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर एल2: एम्पुरान में ऐसा क्या है जिसकी वजह से कॉलेज ने ही छुट्टी की घोषणा कर दी और छात्रों को फ्री मूवी टिकट ही देने लगे। कारण फिल्म नहीं, बल्कि इसके स्टार मोहनलाल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉलेज के चेयरमैन 64 साल के स्टार मोहनलाल के बहुत बड़े फैन हैं जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।

    सिकंदर के लिए खतरा बनेगी एम्पुरान

    आपको जानकर हैरानी होगी कि रिलीज से पहले ही एम्पुरान ने 50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। एडवांस बुकिंग में ही इतनी कमाई करने के बाद माना जा रहा है कि यह फिल्म 2025 की ब्लॉकबस्टर बन सकती है। यह सिकंदर की रिलीज से ठीक 3 दिन पहले आ रही है। ऐसे में फिल्म रिलीज के बाद अच्छी चली तो शायद सिकंदर के लिए खतरा बन सकती है।

    यह भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection: रिलीज से पहले सिकंदर को इस साउथ फिल्म ने दी टक्कर, एडवांस बुकिंग में कर डाली धुंआधार कमाई