L2 Empuraan Teaser: मोहनलाल ने लुसिफर के किरदार में की वापसी, टीजर में दिखा जबरदस्त स्वैग
मोहनलाल (Mohanlal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म एल 2 एम्पुरान (L2 Empuraan) का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। मेकर्स ने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म का टीजर जारी किया है। 2 मिनट 23 सेकंड के टीजर में एक्टर का दमदार अवतार देखने को मिला है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मलयालम सिनेमा में मोहनलाल (Mohanlal) का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने बतौर अभिनेता अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज किया है। इन दिनों फैंस के बीच उनकी अपकमिंग फिल्म एल 2 एम्पुरान (L2 Empuraan) का क्रेज देखने को मिल रहा है। एक्टर की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर जारी हो चुका है। यह साल 2019 की सुपरहिट फिल्म लूसिफर का सीक्वल है। आइए जानते हैं कि टीजर वीडियो में क्या कुछ खास देखने को मिला है।
फिल्म का टीजर हुआ आउट
रविवार को मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर (L2 Empuraan Teaser) जारी किया गया। 2 मिनट 23 सेकंड के टीजर में देखने को मिला कि जंग बुराई और बुराई के बीच है। ऐसा टीजर में साफ तौर पर सुनने को मिला है। बता दें कि यह अभिनेता के किरदार लुसिफर के बारे में बताता है। फिल्म के दूसरे पार्ट में भी वह अपने पुराने किरदार लुसिफर में नजर आएंगे। हालांकि, टीजर वीडियो से साफ हो गया है कि इस बार उनका रोल और ज्यादा खतरनाक होने वाला है।
मेकर्स ने फिल्म के जरिए यूट्यूब की तकनीक का इस्तेमाल भी किया है। जी हां, एल 2 एम्पुरान का टीजर आप अपनी पसंदीदा भाषा में सुन सकते हैं। यही कारण है कि इसे देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, क्योंकि हर कोई अपनी सुविधा के अनुसार टीजर की भाषा का चयन कर रहा है। फिल्म के टीजर को एक इवेंट में रिलीज किया गया है। इस दौरान फिल्म के निर्देशक और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मोहनलाल, ममूटी, टोविनो थॉमस जैसे अन्य लोग भी मौजूद थे।
सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी फिल्म
टीजर देखने के बाद फैंस लुसिफर के किरदार को एक बार फिर देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं। रिलीज की जानकारी भी मेकर्स ने टीजर वीडियो के साथ शेयर की है। मेकर्स के पोस्टर से जानकारी मिली है कि मूवी 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अगर आपको लग रहा है कि यह एक मलयालम फिल्म है, तो आप गलती कर रहे हैं। मोहनलाल स्टारर फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसमें मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी शामिल है। बता दें कि मुरली गोपी ने फिल्म की कहानी को लिखा है और यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी।
ये भी पढ़ें- इस्तीफा देने के बाद हेमा कमेटी रिपोर्ट पर Mohanlal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'इंडस्ट्री को बर्बाद मत करो'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।