Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न कोई अफवाह, न कोई देरी, L2 Empuraan की रिलीज डेट पर आया अपडेट, मेकर्स ने बताया कब से देख पाएंगे फिल्म

    मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) अभिनीत फिल्म ‘एल2 एम्पुरान’ (L2 Empuraan) मलयालम इंडस्ट्री को मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। पहली फिल्म ‘लूसिफर’ की शानदार सफलता के बाद फैंस को इसके दूसरे भाग का बेसब्री से इंतजार है। सोशल मीडिया पर खबरें आ रही थीं कि मूवी की रिलीज डेट टल गई है। मगर मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 16 Mar 2025 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    कब रिलीज होगी मोहनलाल की L2 Empuraan? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। L2 Empuraan Release Date: मलयालम सिनेमा में मोहनलाल का नाम भर ही काफी है। अभिनेता इस वक्त साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पर काम कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लगातार कई तरह के दावे किए जा रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी फिल्म?

    कई न्यूज एजेंसी द्वारा यह खबरें सामने आ रही थी कि फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि अब मेकर्स ने झूठी खबरों पर रिएक्ट करने के साथ फैंस को खुश भी कर दिया है। निर्माताओं ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'गलत सूचना फैक्टस की तुलना में तेजी से फैलती है, लेकिन स्थिति स्पष्ट कर दें - #एमपुराण निर्धारित तारीख के अनुसार 27 मार्च, 2025 को थिएटर में आ रही है। कोई देरी नहीं, कोई संदेह नहीं।'

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Bhoot Bangla में अक्षय कुमार के साथ मिलकर धमाल मचाएगा ये स्टार, जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया सरप्राइज

    सेंसर से पास हो चुकी है फिल्म

    ‘एल2: एम्पुरान’ को सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने 6 मार्च को यूए सर्टिफिकेट दिया था। सेंसर प्रक्रिया से गुजरने के बाद फिल्म दो घंटे 59 मिनट तय हुई है। कहानी वहीं से शुरू होगी जहां ‘लूसिफर’ खत्म हुई थी। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। टीजर में पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस और मंजू वारियर द्वारा निभाए गए लीड एक्टर्स देखने को मिली थी। हालांकि अभी तक उनके किरदार क्या होंगे यह अभी मिस्ट्री बनी हुई है। फिल्म को कुल 5 भाषाओं में रिलीज किया जाने वाला है।

    Photo Credit- X

    मोहनलाल एक्टिंग करियर

    मोहनलाल ने 1978 में आई फिल्म Thiranottam से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी इस फिल्म को रिलीज होने में 25 साल लग गए थे। इसके बाद उन्होंने 1980 में Manjil Virinja Pookkal विलेन का रोल निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।

    मोहनलाल को स्टारडम 1984 में आई फिल्म 'Ivide Thudangunnu' से मिली थी। मोहनलाल के कई फिल्मों का बॉलीवुड में रिमेक भी किया गया है, जिसमें 'दृश्यम' भी शामिल है जिसमें अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था।

    ये भी पढ़ें- ओटीटी की टॉप एक्ट्रेस, स्लिप डिस्क के बावजूद घटाया 30 किलो वजन, अब जीता IIFA अवॉर्ड