Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    L2 Empuraan Collection: रिलीज से पहले सिकंदर को इस साउथ फिल्म ने दी टक्कर, एडवांस बुकिंग में कर डाली धुंआधार कमाई

    अप्रैल के महीने में कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। हाल ही में सलमान खान की Sikandar का ट्रेलर सामने आया था। आज सनी देओल की Jaat का भी ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इस बीच साउथ की फिल्म ने दबे पांव एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कलेक्शन कर डाला है। कमाई को देखकर लगा रहा है कि सिकंदर के साथ मूवी की जबरदस्त टक्कर होने वाली है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 24 Mar 2025 06:01 PM (IST)
    Hero Image
    सलमान खान को टक्कर देंगे साउथ एक्टर (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) का बज फैंस के बीच देखा जा सकता है। 23 मार्च को ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म का बज हर तरफ देखने को मिल रहा है। रश्मिका मंदाना और भाईजान की जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये तो वक्त ही बताएगा मगर इस समय खबर आ रही है मंगलवार से सिकंदर की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच साउथ की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार खाता खोल लिया है। ये फिल्म किसी और नहीं बल्कि सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की है। फिल्म का नाम एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) है। आपको जानकर हैरानी होगी मगर इसने रिलीज से पहले ही दुनियाभर से 50 करोड़ रुपये कमा डाले हैं।

    एडवांस बुकिंग में दहाड़ी मोहनलाल की फिल्म

    मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल2 एम्पुरान’अपनी एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस का डाटा रखने वाली साइड Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 मार्च से शुरू हुई प्री-सेल में पिक्चर ने 4 घंटों के अंदर 628K टिकट बेच दिए थे।

    Photo Credit- X

    एडवांस बुकिंग के शुरू होने पहले 24 घंटों तक किसी भी फिल्म ने 350 हजार से ज्यादा टिकट नहीं बेचे हैं। ‘एल2 एम्पुरान’ ने ब्लॉक सीट के साथ इंडिया में 12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाली ये पहली मलयालम फिल्म बन गई है।

    ये भी पढ़ें- Mandakini Daughter: मां मंदाकिनी से ज्यादा खूबसूरती उनकी बेटी, बॉलीवुड में जल्द कर सकती है डेब्यू?

    कब रिलीज होगी एल2 एम्पुरान?

    मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की मलयालम फिल्म ‘एल2 एम्पुरान’ गुरुवार, 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। एक्शन-थ्रिलर फिल्म को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। एंटनी पेरंबावूर और ए सुबास्करण ने मिलकर मूवी को प्रोड्यूस किया है। फिल्म लुसिफर नाम के पहले पार्ट की अगली किस्त बताई जा रही है।

    Photo Credit- X

    ‘एल2 एम्पुरान’ में मोहनलाल लीड रोल में नजर आएंगे वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, जेरोम फ्लिन, एरिक एबौनी, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरामूदु जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    Photo Credit- X

    बॉक्स ऑफिस पर सिकंदर को देगी टक्कर?

    फिल्म ‘एल2 एम्पुरान’ जिस तरह से एडवांस बुकिंग की कमाई में आगे बढ़ रही है, उससे कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म रिलीज के बाद सलमान खान की सिकंदर को टक्कर देने में कोई कसर छोड़ेगी। बॉक्स ऑफिस के पिछले कुछ आंकड़ों को देखकर ये भी कहा जा सकता है कि मूवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है। अब देखना है कि कौन सी पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर आगे निकलती है। 

    ये भी पढ़ें- Kunal Kamra Controversy: बंद होगा मुंबई का हैबीटैट स्टूडियो! कुणाल कामरा विवाद के बाद मालिक ने लिया बड़ा फैसला