Kunal Kamra Controversy: बंद होगा मुंबई का हैबीटैट स्टूडियो! कुणाल कामरा विवाद के बाद मालिक ने लिया बड़ा फैसला
कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके एक नए शो के कारण खूब बवाल मच रहा है। कुणाल ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर विवादित टिप्पणी की थी। अब खबर आ रही है कि जिस स्टूडियो में उन्होंने परफॉर्म किया था वहां लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद स्टूडियो के मालिक ने एक बड़ा फैसला लिया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kunal Kamra Controversy: कुछ वक्त पहले समय रैना (Samay Raina) और रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर कानूनी पचड़ों में पड़ गए थे। अब कुणाल कामरा भी अपने एक शो को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। हाल ही में कॉमेडियन ने अपने शो में महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी सॉन्ग गाया था। इस शो के वायरल होने के बाद शिवसैनिकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित कामरा के स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी।
इसके अलावा खबरें आ रही हैं कि तोड़फोड़ करने वालों ने होटल पर भी हमला किया था जहां पर कामरा ने कथित तौर पर वीडियो शूट किया था। तोड़फोड़ के इस मामले में अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच मुंबई के हैबीटैट स्टूडियो के मालिक ने भी इस घटना के बाद अपना पहला रिएक्शन दिया है।
क्या बोले मुंबई स्टूडियो के मालिक
बढ़ते विवाद के बाद मुंबई स्टूडियो हैबीटैट के मालिक ने फैसला लिया है कि उन्होंने शो को बंद करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि जब तक वे खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक मंच तैयार करने का अच्छा तरीका नहीं ढूंढ लेते तब तक स्टूडियो बंद रहेगा। साथ ही उन्होंने पोस्ट में लिखा,
Photo Credit- X
'हाल ही में हमें निशाना बनाकर की गई बर्बरतापूर्ण घटनाओं से हम हैरान, चिंतित और बेहद टूट गए हैं। कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होते हैं। हम कभी भी किसी कलाकार द्वारा प्रदर्शित कंटेंट का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हर बार हमें कैसे दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे कि हम कलाकार को उसके कही बातों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हो।'
ये भी पढ़ें- Kesari 2 Teaser: पर्दे पर दिखेगी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी, रोंगटे खड़े कर देगा केसरी 2 का टीजर
अजित पवार ने दिया ऐसा रिएक्शन
इसी मामले पर रिएक्ट करते हुए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि किसी को भी कानून और संविधान से बाहर नहीं जाना चाहिए। हर किसी को अपनी बात सीमाओं में रहकर कहनी चाहिए। विचारों में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन ध्यान रखा जाना चाहिए कि उनकी बात से पुलिस या कानून व्यवस्था में कोई दिक्कत ना हो इसका ध्यान हर किसी ज़िम्मेदार नागरिक को रखना चाहिए।
Photo Credit- X
देवेन्द्र फडणवीस कही माफी मांगने की बात
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी मामले के सुर्खियों में आते ही बयाना जारी किया था। सीएम ने कुणाल की विवादित टिप्पणी पर कहा कि स्टैंड-अप कॉमेडी करने की आजादी है, लेकिन वह जो चाहे बोल नहीं सकते हैं। कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कॉमेडी करने का अधिकार है, लेकिन अगर यह जानबूझकर हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह ठीक नहीं है। कुणाल कामरा ने राहुल गांधी द्वारा दिखाई गई वही लाल संविधान की किताब पोस्ट की है। दोनों ने संविधान नहीं पढ़ा है। संविधान हमें अभिव्यक्ति की आजादी देता है, लेकिन इसकी सीमाएं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।