Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से मिले रिस्पॉन्स से हैरान हैं Stephen Graham, करण जौहर ने भी Adolescence को बताया पेरेंटिंग के लिए वेक-अप कॉल

    नेटफ्लिक्स पर हाल ही में स्ट्रीम हुई सीरीज एडोलसेंस (Adolescence) का नाम अब तक आपने कई जगह सुन लिया होगा। बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस पर अपना रिएक्शन शेयर कर चुके हैं। अब मेकर्स ने भारत से मिले प्यार पर रिएक्ट किया है। साथ ही करण जौहर (Karan Johar) ने भी इसमें दिखाई कहानी के जरिए लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 24 Mar 2025 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    4 एपिसोड में सिमटी दिल दहला देने वाली कहानी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त पूरी दुनिया में नेटफ्लिक्स के एक शो ने बवाल मचा रखा है। शो का नाम है ‘Adolescence’ जिसकी कहानी की चर्चा हर तरफ है। नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस लिमिटेड सीरीज में केवल 4 एपिसोड हैं। सीरीज की कहानी, स्क्रीनप्ले और अभिनय बतौर दर्शक आपके दिमाग को हिलाकर रख देगा। सीरीज की लोकप्रियता आप इसी बात से समझने की कोशिश करिए कि बॉलीवुड के सेलेब्स ने इसकी तारीफ की है जिसमें  अनुराग कश्यप, आलिया भट्ट और हंसल मेहता का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में अब शो के राइटर और एक्टर स्टीफन ग्राहम (Stephen Graham) ने भारत में इसकी पॉपुलैरिटी पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस बात से काफी हैरान थे कि एडोलसेंस को भारत में इतना प्यार मिला है। साथ ही बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (karan Johar) ने भी शो की कहानी के साथ बतौर पिता बच्चों के लिए बढ़ने वाली चिंता पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में बात की है।

    'क्या आपने अभी अभी भारत कहा?'

    अगर आपने ये शो अभी तक नहीं देखा है तो बता दें कि स्टीफन ग्राहम ने सीरीज में बतौर एक्टर काम करने के अलावा इसकी कहानी का भी लेखन किया है। आम भाषा में कहें तो सीरीज के को-राइटर भी हैं। हाल ही में उन्होंने इसके ग्लोबली हिट होने खुशी जताते हुए रिएक्ट किया है।

    इंटरव्यू में वो कहते हैं कि जब 16 मार्च को एडोलसेंस नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया तो उन्हें लगा था कि यूके में इसे पसंद किया जाएगा। उन्हें यह बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी कि सीरीज विदेश तक में अनोखी पहचान बना लेगी। स्टीफन कहते हैं,

    Photo Credit- X

    इंडिया तो मेरी बिंगो लिस्ट में था ही नहीं। पिछले कुछ ही दिनों में, यह दुनिया भर में नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है। मगर ये भारत की तरफ से मिला प्यार था जिसने उन्हें हैरान कर दिया। एक्टर ने बताया था कि उनके दोस्त ने उन्हें कहा कि एडोलसेंस भारत में कमाल कर रही है। उनका पहला रिएक्शन था, 'रुको... क्या आपने भारत कहा?! क्या मैंने आपको सही से सुना?

    ये भी पढ़ें- Adolescence वेब सीरीज में क्या है खास? यूके PM, बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं हैरान; क्यों हो रही इसकी चर्चा

    Photo Credit- X

    करण जौहर ने भी की शो की तारीफ

    हंसल मेहता, आलिया भट्ट और अनुराग कश्यप के बाद करण जौहर ने भी सीरीज को देखने के बाद इस पर अपने विचार साझा किए है। डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शो का पोस्टर शेयर करते हुए एक पोस्ट किया है। पोस्ट में उन्होंने एक पिता के तौर पर बच्चों के लिए बढ़ती चिंता पर प्रकाश डाला है।

    Photo Credit- Instagram

    साथ ही उन्होंने एडोलसेंस की पूरी टीम की तारीफ की है कि उन्होंने पूरे शो सिंगल टेक में शूट किया। पोस्ट में वो लिखते हैं कि मैं शो के मेकर्स को धन्यवाद देता हूं ये शो बनाने के लिए क्योंकि ये हम सब के लिए ये एक वेक-अप कॉल की तरह है।  

    ये भी पढ़ें- 130 करोड़ का बजट, अभिनेता ने ली 10 करोड़ की फीस, रिलीज होती ही कमा डाले 700 करोड़