130 करोड़ का बजट, अभिनेता ने ली 10 करोड़ की फीस, रिलीज होती ही कमा डाले 700 करोड़
सिनेमाघरों में इस वक्त एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। कई मूवीज ने तो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। कलाकारों के अभिनय ने फिल्मों को हिट बना दिया। आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने मूवी के लिए महज 10 करोड़ की फीस ली मगर उनकी एक्टिंग ने फिल्म को कलेक्शन रिपोर्ट में सबसे आगे पहुंचा दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में खबर आई है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) एटली कुमार के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। चौंकाने वाली बात है कि इस फिल्म के लिए उन्हें 175 करोड़ की फीस मिलने वाली है। इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं की फीस को लेकर काफी चर्चा है। कई अभिनेता तो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ तक की फीस लेते हैं।
मगर हम आपको एक ऐसे एक्टर और फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दौड़ लगा रही है। इस फिल्म के लिए अभिनेता को महज 10 करोड़ की फीस दी गई थी। ये कलाकार शाह रुख, सलमान खान और अक्षय कुमार नहीं है। ये एक ऐसा एक्टर जिसने एक के बाद एक शानदार फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई है।
10 करोड़ में 700 करोड़ देने वाला असली स्टार
हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं उनका नाम है विक्की कौशल। जी हां, विक्की ने अपने काम से साबित कर दिया है कि फिल्मों के सही चयन भर से कैसे कोई ऑडियंस के दिलों में जगह बना सकता है। छावा को बॉक्स ऑफिस पर एक महीने से ज्यादा का समय पूरा हो गया है। मगर अब भी फिल्म कमाई के मामले में मकेर्स के खाते में नोटों की बारिश कर रही है।
Photo Credit- Instagram
पीरियड ड्रामा छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा के लिए विक्की ने 10 करोड़ रुपये लिए थे, जो बॉलीवुड के टॉप सितारों की फीस की तुलना में काफी कम है।
ये भी पढ़ें- Sikandar Collection: सिकंदर के निशाने पर होंगी 7 फिल्में, ओपनिंग डे पर कर सकती है काम तमाम?
37वें दिन तक छावा ने किया इतना कलेक्शन
हिंदी से लेकर साउथ की ऑडियंस को भी फिल्म खूब पसंद आ रही है। 37वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। विक्की कौशल की Chhaava 14 फरवरी 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
Photo Credit- Instagram
पहले हफ्ते फिल्म ने 219 करोड़ से ज्यादा कमा डाले थे। दूसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई हुई थी। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी 'छावा' विक्की कौशल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
क्या थी फिल्म छावा की कहानी?
छावा की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की कहानी मराठा वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की मुगल शासन के खिलाफ युद्ध पर आधारित है। स्वराज्य को बचाने के लिए उन्होंने औरंगजेब के आगे घुटने टेकने से इनकार कर दिया था। इसी घटना को निर्देशक ने बड़ी ही खूबसूरती से सिल्वर स्क्रीन पर पेश किया है। इस ऐतिहासिक फिल्म में जिस तरह विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार अदा किया है, वह निश्चित तौर पर ऑडियंस के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।