जब अमृता सुभाष पर आगबबूला हो गए थे नसीरुद्दीन शाह, कहा था- 'मैं तुम्हें फेल होता देखना चाहूंगा...'
जानी-मानी अभिनेत्री अमृता सुभाष (Amruta Subhash) ने एक हालिया इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) से जुड़ा एक किस्सा बताया है। अमृता ने बताया कि एक बार कैसे नसीरुद्दीन ने उन्हें बुरी तरह डांटा था। अमृता बॉलीवुड की उम्दा अदाकारा हैं और हाल ही में चिड़िया मूवी में नजर आईं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में ऐसे कई कलाकार हैं जो छोटी सी भूमिका से भी अपनी अदाकारी साबित कर दर्शकों के दिलों में जगह बना लेते हैं। अमृता सुभाष (Amruta Subhash) भी उन्हीं में से एक हैं। श्वास मूवी से डेब्यू करने वालीं अमृता ने सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी हैं।
अमृता सुभाष ने फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही पहली फिल्म के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत लिया था। उनकी मूवी श्वास ऑस्कर में भी गई थी। इस फिल्म के बाद सिनेमा में उनके लिए दरवाजे खुले और एक-एक किरदार में उन्होंने अपनी जान फूंक दी। फिल्मों में आने से पहले अमृता एक थिएटर आर्टिस्ट रह चुकी हैं।
जब अमृता बड़े पर्दे पर नहीं आई थीं, तब भी नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) उनके अभिनय काबिलियत से वाकिफ थे। वह उनका प्ले देखने भी गए थे, लेकिन एक रोज उन्हें इतना गुस्सा आया कि वह एक्ट्रेस पर भड़क गए। हाल ही में, अमृता ने नसीरुद्दीन के गुस्से वाला किस्सा शेयर किया है।
एक्टिंग से पहले थिएटर करती थीं अमृता
एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अमृता सुभाष ने बताया कि एक बार वह प्ले कर रही थीं जिसमें उनके कैरेक्टर को एक सीन के दौरान रोना था। इस सीन को उन्होंने इतने अच्छे तरीके से निभाया कि लोग तालियां बजाने लगे। इसके बाद उन्होंने एक और प्ले किया जिसमें उन्होंने रोने वाला सीन ही किया। उस दौरान नसीरुद्दीन भी वहां मौजूद थे। पहले तो एक्टर ने उनकी तारीफ की लेकिन दूसरा शो देख वह भड़क गए।
यह भी पढ़ें- 'इंटिमेट सीन से पहले अनुराग कश्यप ने मुझसे पीरियड डेट पूछी थी...', इस एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को लेकर कही ये बात
Photo Credit - Instagram
अमृता के लिए परेशान थे नसीरुद्दीन
इस बारे में अमृता ने बताया, "वह मेरे पास आए और बोले, ‘अमृता…’ मैंने कहा, ‘हां सर’ और उन्होंने कहा, ‘मैंने आपका नाटक देखा’ और गर्व से भरी मेरी प्रतिक्रिया थी, फिर उन्होंने कहा, ‘ठीक है और?’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘बेटा, मैं चिंतित हूं।’ मैं चौंक गई। मुझे लगा कि मुझे अपने काम के लिए इतनी प्रशंसा मिली है, फिर भी वह इतना चिंतित क्यों है?"
ऊंची आवाज में अमृता को लगाई थी फटकार
गली ब्वॉय एक्ट्रेस अमृता ने बताया कि इसके बाद नसीरुद्दीन ने उनसे क्या कहा। बकौल एक्ट्रेस, "उन्होंने कहा, 'बेटा, मैंने दोनों शो देखे और तुमने ताली बजाने के लिए एक ही काम किया।’ वह बहुत गुस्से में थे। उन्होंने ऊंची आवाज में कहा, ‘तुम बार-बार ताली बजाने के लिए एक ही काम करो, उससे अच्छा मैं तुम्हें कुछ नया करते हुए असफल होते देखना पसंद करूंगा।’ मैंने कहा, ‘ठीक है, सर, माफ करें।’"
Photo Credit - Instagram
अमृता ने बताया, "उन्होंने पूछा कि क्या किरदार को रोने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि तुम किरदार पर खुद को जबरदस्ती थोप रही हो और उसे कुछ नया नहीं करने दे रही हो। तुम बतौर अभिनेता किरदार को दोहराओगी। तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा।'" इसके बाद उनकी जिंदगी बदल गई और उन्होंने खुद में बदलाव किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।