अमृता सुभाष पर दिए गए बयान को लेकर Anurag Kashyap ने दी सफाई, एक्ट्रेस की ट्रोलिंग के बाद कही ये बात
अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी वेब सीरीज बैड कॉप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं जो जल्द डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज का प्रमोशन करते हुए वह अलग-अलग जगह इंटरव्यू दे रहे हैं। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने अमृता सुभाष को लेकर बात की थी जिसके बाद लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे। अब अनुराग ने इस पर सफाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्में हो या कोई फिल्म स्टार, अनुराग हर किसी के बारे में खुलकर अपने विचार शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस अमृता सुभाष को लेकर बात की थी।
अनुराग ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बड़ी फिल्मों और उनके बजट को लेकर कमेंट किया था, जो लास्ट में फ्लॉप हो जाती हैं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने अमृता को लेकर भी एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की डिमांड्स के बारे में बताया गया था। अब इस पर डायरेक्टर ने अपनी सफाई भी दी है। चलिए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
अमृता सुभाष को क्या बोले थे अनुराग
इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि मैं एक ऐसी एक्ट्रेस के साथ फिल्म कर रहा था, जिसके साथ मैंने पहले तीन बार काम किया है। मुझे पता है कि वह कितनी सरल है और वह कोई और नहीं अमृता सुभाष हैं।
यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap ने चमकाई जिन दो स्टार्स की किस्मत, बाद में उन्हीं ने डायरेक्टर संग काम करने से फेरा मुंह
Photo Credit: X/Amruta Subhash
हम कुछ कर रहे थे और तभी अचानक उनके मैनेजर की तरफ से मांगों की एक लिस्ट आई। उसे सुनने के बाद मैंने कहा कि क्या आप पागल हो गए हैं। यह क्या है। उस लिस्ट में एक सिंगल डोर वैन समेत कई चीजें शामिल थीं। इसके बाद मैंने मैनेजर को फोन किया और कहा कि मैं उनकी जगह ले रहा हूं। फिर कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया। अब डायरेक्टर ने इस पर अपनी सफाई भी दी है।
अमृता को नहीं था कुछ पता
अनुराग कश्यप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे इंटरव्यू के बाद बहुत से लोग मेरी प्यारी दोस्त को ट्रोल कर रहे हैं। यह पोस्ट मैंने यह बताने के लिए किया है कि मैंने उसका उदाहरण इसलिए लिया, क्योंकि मैं उससे पूछकर ऐसा कर सकता था। हमारे बीच ऐसा प्यार और विश्वास है।
अनुराग आगे लिखते हैं- जिस फिल्म पर सवाल उठाया गया था, वह चोक्ड थी और उसने वह फिल्म बहुत खूबसूरती से की थी। यहां दोषी एजेंसी थी, जिसने उसकी तरफ से मांग की और जब इस बारे में मैंने अमृता को फोन किया तो उसे नहीं पता था कि वे क्या मांग रहे थे और आज उसने उस एजेंसी को छोड़ दिया है।
अमृता ने कहा शुक्रिया
अनुराग कश्यप के इस पोस्ट को अमृता ने भी शेयर किया है और डायरेक्टर को शुक्रिया कहा है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि शुक्रिया अनुराग कश्यप। आपके इस कदम ने मुझे काफी प्रभावित किया है। मैंने अपने दोस्तों को बहुत समझदारी से चुना है और मैं खुशकिस्मत हूं कि आप मेरे दोस्त हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।