Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anurag Kashyap ने चमकाई जिन दो स्टार्स की किस्मत, बाद में उन्हीं ने डायरेक्टर संग काम करने से फेरा मुंह

    Updated: Sat, 15 Jun 2024 01:18 PM (IST)

    अनुराग कश्यप अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहें किसी की तारीफ करना हो या आलोचना वह खुलकर करते हैं। इन दिनों एक्टर-डायरेक्टर अपनी अपकमिंग वेब सीरीज बैड कॉप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब हाल ही में इस सीरीज का प्रमोशन करते हुए उन्होंने बताया है कि उन्हें किन लोगों से परेशानी होती है।

    Hero Image
    बैड कॉप एक्टर अनुराग कश्यप (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'ब्लैक फ्राइडे' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर-डायरेक्टर में से एक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने कई लोगों को इंडस्ट्री में लॉन्च भी किया है। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में उन स्टार्स के बारे में बात की, जिन्होंने उनके साथ अपना करियर शुरू किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बाद में जब अनुराग ने उनसे अपनी दूसरी नई फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए पूछा, तो उन्होंने पहले इसे टाल दिया और बाद में जवाब तक देना बंद कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: संदीप रेड्डी वांगा के बाद Anurag Kashyap ने की रणबीर कपूर की तारीफ, 'एनिमल' एक्टर के लिए कही ये बात

    इन लोगों से है अनुराग को परेशानी

    अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी वेब सीरीज बैड कॉप को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी का प्रमोशन करते हुए उन्होंने इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात की। फीवर एफएम के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग ने उन स्टार्स की तारीफ की, जो प्रॉपर रीजन के साथ किसी फिल्म के ऑफर को ठुकरा देते हैं, लेकिन उन सितारों को लेकर नाराजगी जाहिर की, जिन्होंने उनको इंतजार करवाया और फिर अचानक से बात करना बंद कर दिया। अनुराग ने कहा कि

    ऐसा अभी भी होता है। दो स्टार्स हैं, जिन्होंने मेरे साथ अपना करियर शुरू किया और फिर जिस फिल्म में मैं काम कर रहा हूं, उसको लेकर वो जवाब देना भूल गए। उन्होंने हां या ना कहने की परवाह नहीं की, वह बस भूल गए।

    इस दिन रिलीज होगी सीरीज

    अनुराग कश्यप की वेब सीरीज 'बैड कॉप' आने वाली 21 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। इसमें अनुराग के साथ गुलशन भी दिखाई देने वाले हैं। कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर सामने आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब वह इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap ने फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को बताया 'ईमानदार', हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कहा Toxic