Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naseeruddin Shah का बड़ा बेटा सिनेमा में नहीं छोड़ पाया छाप, 19 साल से स्टारडम के लिए तरस रहा ये स्टार किड

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:18 PM (IST)

    फिल्मी सितारों के बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में अहम जानकारियां लंबे समय से आप तक पहुंच रहे हैं। आज इस लेख में हम आपको हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Son) के बड़े बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं जो लगभग दो दशक से बॉलीवुड में एक्टिव है। लेकिन पिता की तरह स्टारडम नहीं पा सके हैं।

    Hero Image
    कौन है नसीरुद्दीन शाह का बड़ा बेटा (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार के तौर पर उनका कद काफी ऊंचा हैं। फिल्मों में कमाल की एक्टिंग के अलावा अक्सर अपनी फैमिली को लेकर नसीर साहब चर्चा का विषय बने रहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको उनके बड़े बेटे इमाद शाह (Naseeruddin Shah Son) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता की तरह फिल्मी दुनिया में कदम रखा। लेकिन वह पेरेंट्स की तरह फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में अपनी खास पहचान बनाने में नाकाम रहे हैं। आइए एक नजर इमाद (Imaad Shah) के एक्टिंग करियर की तरफ डालते हैं। 

    नसीरुद्दीन शाह के बड़े बेटे इमाद

    नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और एफटीआई से एक्टिंग की पढ़ाई करने वाले नसीरुद्दीन शाह ने 1982 में एक्ट्रेस रतना पाठक के साथ निकाह किया। शादी के करीब 4 साल बाद इन दोनों के परिवार में बेटे के रूप में पहले बच्चे का जन्म हुआ, जिसका नाम इमाद शाह रखा गया। 

    ये भी पढ़ें- Prem Chopra का दामाद बॉलीवुड में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की दो फिल्में

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक 

    चूकिं इमाद के माता-पिता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं, तो उनसे भी एक्टर बनने की उम्मीद रही। वह इस पर खरे भी उतरे और 2006 से लगातार बॉलीवुड में बतौर एक्टर और म्यूजिसियन के तौर पर एक्टिव हैं। लेकिन इस दौरान इमाद शाह को हिंदी सिनेमा में एक लीड एक्टर के रूप में पहचान नहीं मिल पाई। 

    फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी

    अभी भी वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में अहम किरदार निभाते हुए नजर आते हैं। लेकिन पिता नसीरुद्दीन शाह और मां रतना पाठक की तुलना में इमाद को उस दर्जे का स्टारडम नहीं मिल पाया है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि इमाद शाह का नाम उन स्टार किड्स में शामिल होता है, जो सफल कलाकार के तौर पर पेरेंट्स की लेगेसी को आगे बढ़ाने में नाकाम रहे हैं। बता दें कि इमाद के छोटे भाई विवान शाह भी शाह रुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर का हिस्सा रह चुके हैं।

    इमाद का करियर 

    19 साल पहले इरफान खान स्टारर फिल्म यूं होता तो क्या होता से इमाद शाह ने अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया। इसके बाद वह निरंतर अंतराल पर फिल्में करते रहे। उनकी कुछ चुनिंदा मूवीज और सीरीज के नाम इस प्रकार हैं- 

    • यूं होता तो क्या होता

    • दिल दोस्ती ईटीसी

    • तशर देश

    • पोशम पा

    • ड्यूबुक

    वेब सीरीज-

    • बॉम्बे बेगम

    • द मैरिड वुमेन

    • द एम्पायर

    • मॉर्डन लव मुंबई

    • चार्ली चोपड़ा

    • मेड इन हेवन 2

    इन फिल्मों और सीरीज के माध्यम से इमाद शाह ने एक अभिनेता के तौर पर दमदार अभिनय की छाप छोड़ने की भरकस कोशिश की है। 

    ये भी पढ़ें- Mumtaz के दामाद पर लगा है फ्लॉप एक्टर का कलंक, 27 साल के करियर में बॉक्स ऑफिस पर दे पाया है सिर्फ 3 हिट