Mumtaz के दामाद पर लगा है फ्लॉप एक्टर का कलंक, 27 साल के करियर में बॉक्स ऑफिस पर दे पाया है सिर्फ 3 हिट
60 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रहीं मुमताज (Mumtaz) को भला कौन नहीं जानता। एक्टिंग करियर के अलावा अपनी फैमिली को लेकर भी मुमताज चर्चा में रही हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि मुमताज का दामाद (Mumtaz Son in Law) बॉलीवुड का एक फेमस एक्टर है। हालांकि वह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट फिल्में देने में पूरी तरह फेल रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेलेब्स के किड्स और फैमिली के मेंबर्स अक्सर फिल्मी गलियारे में चर्चा का विषय बने रहते हैं। इसको लेकर हम एक सीरीज चला रहे हैं और हर रोज आपको किसी न किसी फिल्मी सितारे के बारे में बताते हैं। आज के इस लेख में हिंदी सिनेमा की वेटरन एक्ट्रेस मुमताज के दामाद (Mumtaz Son In Law) के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जोकि बॉलीवुड का एक फेमस एक्टर है।
लेकिन हैरान वाली बात ये है कि मुमताज (Mumtaz) का दामाद 27 सालों के एक्टिंग करियर में बॉक्स ऑफिस पर वह महज 3 हिट फिल्में दे पाया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वो एक्टर कौन सा है।
कौन है मुमताज का एक्टर का दामाद
नेपो किड्स को लेकर बॉलीवुड हमेशा से सुर्खियों में रहा है। जिसकी वजह से नेपोटिज्म का मुद्दा भी काफी बार गर्माया है। कुछ स्टार किड्स इसमें सफल रहते हैं और कुछ फैमिली के स्टारडम का कोई फायदा नहीं उठा पाते हैं और असफल रहते हैं। ऐसा ही हाल मुमताज की बेटी नाताशा मधवानी से शादी रचाने वाले एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) का है।
ये भी पढ़ें- Prem Chopra का दामाद बॉलीवुड में करता है राज, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका 200 करोड़ की दो फिल्में
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
फरदीन हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर रहे फिरोज खान (Firoz Khan) के बेटे हैं। लेकिन वह न तो अपने पिता की तरह और न ही अपने सासू मां की तरह फिल्मी जगत में शोहरत हासिल कर पाए हैं। 1998 में आई प्रेम अगन से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था, इस तरह से वह बॉलीवुड में जल्द ही 3 दशक का सफर भी पूरा कर लेंगे।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
लेकिन इस दौरान वह बॉक्स ऑफिस पर महज तीन हिट फिल्में देने में ही सफल हुए हैं। जिनके नाम इस प्रकार हैं-
-
नो एंट्री
-
हे बेबी
-
आल द बेस्ट
इन मूवीज के अलावा वह जंगल, प्यार तूने क्या किया, जानसीन, फिदा, जय वीरू और खेल खेल में जैसी फिल्मों में दिखाई दिए हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं।
पत्नी से अलग रहते हैं फरदीन
साल 2005 में फरदीन खान ने मुमताज की बेटी नताशा(Mumtaz Daughter) के साथ शादी रचाई थी। लेकिन, कुछ सालों बाद इनके रिश्ते में अनबन शुरू हो गई और नौबत तलाक तक आ पहुंची थी। हालांकि, अभी इन दोनों का ऑफिशियल तलाक नहीं हुआ है, पर लंबे समय से फरदीन और नताशा एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। बता दें कि इस कपल की एक बेटी भी है, जिसका नाम डियानी इसाबेल खान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।