Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amjad Khan Son: शोले के 'गब्बर सिंह' की परछाई भी नहीं बन सका उनका बेटा, 8 फिल्मों के बाद छोड़ दिया था बॉलीवुड

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 09:14 AM (IST)

    बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन खलनायक के बारे में जिक्र किया जाए तो उस मामले में अमजद खान (Amjad Khan) का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। फिल्म शोले के गब्बर सिंह के तौर पर आज भी उन्हें याद किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके बेटे (Amjad Khan Son) ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमाई थी लेकिन उसका करियर बुरी तरह फ्लॉप रहा था।

    Hero Image
    अमजद खान और उनकी फैमिली (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमजद खान (Amjad Khan) हिंदी सिनेमा के उन दिग्गज अभिनेताओं में शुमार थे, जो अपनी कमाल की एक्टिंग के दम पर पलभर में ही दर्शकों का दिल जीत लेते थे। फिर चाहें वो किरदार पॉजिटिव हो या नेगेटिव, अमजद उसको बड़ी शालीनता से निभाते थे। एक सफल एक्टर के तौर पर उनकी लेगेसी काफी बड़ी रही, जिसको आगे बढ़ाने के लिए उनके बेटे शादाब खान (Amjad Khan Son) ने बतौर एक्टर सिनेमा में पारी खेली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन वह अपने पिता की तरह सफलता हासिल नहीं कर पाए। आइए जानते हैं कि शादाब (Shadab Khan) ने 8 फिल्मों के बाद क्यों बॉलीवुड से नाता तोड़ दिया था। 

    फ्लॉप रहे अमजद खान के लाडले 

    फिल्म शोले (Sholay) के गब्बर सिंह के तौर पर अमजद खान को आज भी याद किया जाता है। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए बड़े बेटे शादाब खान ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। 1997 में आई फिल्म बेताबी से उन्होंने एक्टिंग की फील्ड में आगाज किया था। हालांकि, उनको बतौर एक्टर सबसे अधिक पहचान रानी मुखर्जी स्टारर मूवी राजा की आएगी बारात से मिली थी। 

    ये भी पढ़ें- 100 फिल्में करने वाले Prem Nath का बेटा बड़े पर्दे पर रहा था फ्लॉप, टीवी पर सुपरस्टार बनकर खूब कमाया नाम

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    लेकिन एक सफल एक्टर के तौर पर शादाब खान का करियर कुछ खास नहीं चला और महज 8 फिल्मों के बाद उन्होंने एक्टिंग से तौबा कर लिया और फिल्म लाइन से ब्रेक ले लिया। शादाब की पॉपुलर मूवीज के नाम इस प्रकार हैं- 

    • बेताबी (Betaabi)

    • राजा की आएगी बारात (Raja Ki Aayegi Bharat)

    • हे राम (Hey Ram)

    • रिफ्यूजी (Refugee)

    • भारत भाग्य विधाता (Bharat Bhagya Vidhata)

    • हाइवे 203 (Highway 203)

    • रोमियो अकबर वॉल्टर (R.A.W)

    हालांकि, अभी भी वह बीच-बीच में कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ जाते है। आखिरी बार उनको 2020 में आई निर्देशक हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कैम 1992 में देखा गया था। लेकिन बतौर लीड एक्टर जितनी शोहरत उनके पिता अमजद खान को मिली थी, उसकी आधी भी शादाब कभी हासिल नहीं कर पाए। 

    अब ऐसे दिखते हैं शादाब

    समय के साथ-साथ शादाब खान का लुक भी पूरी तरह से बदल गया है। 23 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अब उनकी उम्र 51 साल हो गई है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    2005 में उन्होंने अर्चना के साथ निकाह किया और वह खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर शादाब के बदले हुए लुक का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। 

    ये भी पढ़ें- पिता Manoj Kumar की तरह बेटा भी निकला था सिनेमा का सूरमा! 11 फिल्मों के बाद छोड़ी एक्टिंग, अब करते हैं ये काम