पिता Manoj Kumar की तरह बेटा भी निकला था सिनेमा का सूरमा! 11 फिल्मों के बाद छोड़ी एक्टिंग, अब करते हैं ये काम
Manoj Kumar की सिनेमा के उन दिग्गजों अभिनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने अपने पीछे अभिनय के क्षेत्र में एक बड़ी विरासत बनाई है। उनकी लेगेसी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उनके बेटे (Manoj Kumar Son) ने भी उठाने की कोशिश की। लेकिन वह इसमें पूरी तरह से सफल साबित नहीं हो पाए। आइए जानते हैं कि मनोज की लाडले बेटे कौन हैं और उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेलेब्स के स्टार किड्स और फैमिली मेंबर्स को लेकर हमारे मंच पर बीते समय से लगातार दिलचस्प जानकारियां मुहैया कराईं करा रहे हैं। आज इस मामले में एक बार फिर से मनोज कुमार (Manoj Kumar) का नाम लिया जाएगा। दोबारा इसलिए क्योंकि इससे पहले हम आपको मनोज के छोटे भाई राजीव गोस्वामी की सिनेमा की पारी के बारे में चर्चा कर चुके हैं।
अब इस कड़ी में मनोज कुमार के बेटे (Manoj Kumar Son) और एक्टर कुणाल गोस्वामी के बारे में जिक्र किया जाएगा। पिता की तरह ने उन्होंने भी फिल्मी दुनिया में कदम रखा, लेकिन 11 मूवीज के बाद कुणाल (Kunal Goswami) ने सिनेमा जगत से परहेज कर लिया। आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।
फेमस एक्टर रहा मनोज का बेटा
मनोज कुमार ने एक एक्टर और फिल्ममेकर के तौर पर हिंदी सिनेमा में बड़ी विरासत बनाई। अपने पिता की लेगेसी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने उठाया, जिसमें उनकी मदद खुद मनोज ने भी काफी हद तक की थी। उनकी सुपरहिट फिल्म क्रांति से कुणाल ने पहली बार कैमरा फेस किया।
ये भी पढ़ें- सिनेमा में नाम कमाने आया था Manoj Kumar का छोटा भाई, 4 फिल्मों के बाद ही अचानक हो गया था गायब
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
इसके बाद उन्हों घूंघरू (1983) जैसी फिल्म से बतौर लीड एक्टर एक नई शुरुआत की। हालांकि, उनकी ये फिल्म कुछ खास नहीं चली। लेकिन अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ फिल्म कलाकार में कुणाल गोस्वामी को देखा गया और इसके बाद उनको जबरदस्त लाइमलाइट मिल गई।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
हर तरफ कुणाल के नाम के चर्चे होने लगे थे, ऐसा माना जा रहा था कि वह आगे चलकर सिनेमा जगत में पिता का नाम जरूर रोशन करेंगे। उन्होंने इसकी भरकस कोशिश भी की और लगातार मूवीज करके अपनी दावेदारी पेश की। लेकिन शायद कुणाल गोस्वामी की किस्मत में बतौर सफल एक्टर पहचान बनना मुमकिन नहीं था और 11 मूवीज के बाद उन्होंने एक्टिंग के फील्ड से नाता तोड़ लिया।
क्यों छोड़ दिया था बॉलीवुड
दरअसल कुणाल गोस्वामी का बॉलीवुड से अलग होना का फैसला उनका खराब एक्टिंग करियर रहा था। उन्होंने जितने फिल्में की थीं, उनमें से ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी रही थीं। यहां तक की पापा मनोज कुमार के सुपरस्टार होने का फायदा भी उनको कुछ खास नहीं मिल सका। इसके बाद कुणाल ने दूरदर्शन पर आने वाले शो अलग-अलग में भी अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी।
बता दें कि फिल्मी लाइन से अलग होने के बाद कुणाल गोस्वामी मौजूदा समय में बतौर बिजनेसमैन अपनी पहचान बनाए हुए हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में करीब 18 साल काम किया, लेकिन एक भी हिट देने में वह नाकाम रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।