Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भतीजे Sanjay Dutt की तरह चाचा ने भी सिनेमा जगत में खूब कमाया था नाम, 22 फिल्मों के बाद अचानक छोड़ा बॉलीवुड

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 10:29 AM (IST)

    सिनेमा जगत में कई ऐसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं जिनके फैमिली मेंबर्स ने भी उनकी तरह ही एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया है। इस मामले में सुपरस्टार संजय दत्त के चाचा का नाम भी शामिल होता हैं। अपने बडे़ भाई सुनील दत्त के नेतृत्व में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सोम दत्त ने 22 फिल्मों के बाद आखिर क्यों बॉलीवुड छोड़ दिया था।

    Hero Image
    संजय दत्त के चाचा थे एक्टर (फोटो क्रेडिट- जागरण)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपूर खानदान की तरह सिनेमा जगत में कई ऐसे सेलेब्स रहे हैं, जिनके परिवार के सदस्यों ने एक्टिंग की लाइन में अपनी किस्मत अजमाई। इस मामले में सुनील दत्त (Sunil Dutt) के छोटे भाई और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के चाचा सोम दत्त का नाम शामिल होता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोम ने सुनील की अगुवाई में हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। लेकिन ऐसा क्या हुआ कि महज 22 फिल्मों के बाद ही उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया था। आइए जानते हैं कि किस वजह से सोम दत्त (Som Dutt) अपना एक्टिंग करियर आगे नहीं बढ़ा सके। 

    सोम ने क्यों छोड़ दिया था बॉलीवुड?

    जिस दौर में राज कपूर और एंड फैमिली का सिनेमा जगत में बोलबाला चल रहा था, उस दौरान सुनील दत्त ने भी अपने भाई सोम दत्त को लॉन्च करने के फैसला लिया।  बड़े भाई के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म मन का मीत के जरिए सोम ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। 

    ये भी पढ़ें- Meena Kumari के जीजा थे बड़े सुपरस्टार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम, बेटे ने भी खूब कमाया नाम

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    1969 में आई ये फिल्म न सिर्फ सोम की डेब्यू मूवी थी, जबकि सुपरस्टार विनोद खन्ना की भी पहली फिल्म थी। हालांकि, हीरो के किरदार में सोम दत्त थे और विनोद खलनायक के भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा लीना चंदावरकर बतौर एक्ट्रेस मन का मीत में दिखाई दी थीं।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इसके बाद करीब 22 फिल्मों में सोम नजर आए थे। लेकिन उनका एक्टिंग करियर बड़े भाई की तरह न चल सका और वह सुपरस्टार नहीं बन सके। फिल्मों में लगातार मिल रही असफलता के कारण वह उनका मनोबला टूट गया और इसी कारण उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया। इसके बाद वह हरियाणा स्थित अपने गांव मंडोली में वापस लौट गए थे। 2015 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

    सोम दत्त की पॉपुलर मूवीज

    बेशक सोम दत्त का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चला। लेकिन जितनी भी फिल्मों में वह नजर आए उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया था। आइए उनकी कुछ पॉपुलर मूवीज की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं- 

    • मन का मीत

    • गंगा की कसम

    • रंगा खुश

    • दो दिलवाले

    • गंगा

    • तेरे रंग न्यारे

    • चंदन 

    • धरती की गोद में

    इस तरह की कई ऐसी फिल्में रहीं, जिनमें सोम दत्त ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने की भरकस कोशिश की थी।

    ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस डायरेक्टर ने बनाई थी बॉलीवुड की पहली मल्टीस्टारर फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर किया था ताबड़तोड़ बिजनेस