Meena Kumari के जीजा थे बड़े सुपरस्टार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम, बेटे ने भी खूब कमाया नाम
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें मीना कुमारी (Meena Kumari) का नाम हमेशा शामिल रहेगा। बेशक वह आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनको लेकर चर्चाओं का बाजार अक्सर गर्म रहता है। आज हम आपको मीना के बहनोई के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मीना कुमारी (Meena Kumari) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार थीं। एक्टिंग करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी उनका नाम खूब चर्चा में रहा था। आज हम आपको मीना की फैमिली के ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हिंदी सिनेमा का एक बहुत बड़ा नाम था।
अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ मिलकर उन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। आइए जानते हैं कि वो एक्टर कौन था।
कौन था मीना कुमारी का जीजा?
फिल्मी सितारों के परिवार के सदस्य हमेशा से सुर्खियों का विषय बने रहे हैं। इस मामले में मीना कुमारी के बहनोई का नाम काफी चर्चित रहा था। दरअसल मीना की बहन का नाम मधु था और उन्होंने बॉलीवुड के कॉमेडी किंग महमूद अली (Mehmood Ali) के साथ निकाह किया था। मीना कुमारी के जीजा होने के अलावा महमूद सिनेमा के लीजेंड कलाकार भी रहे।
ये भी पढ़ें- Mehmood Ali: कभी अंडे बेचा करते थे 'पड़ोसन' के मास्टर, 'किस्मत' से कॉमेडी किंग बन सिनेमा पर छोड़ी अमिट छाप
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
दरअसल एक्टर बनने से पहले महमूद ड्राइवर की नौकरी किया करते थे। इसके बाद उन्होंने मीना कुमारी के घर पर नौकरी मिल गई थी। जहां उनको अभिनेत्री को टेबिल टेनिस सीखाने के जिम्मेदारी मिली। इस दौरान महमूद और मीना की छोटी बहन की नजरें आपस में टकरा गईं। बाद में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों एक दूसरे जीवनसाथी बन गए। हालांकि, 1967 में इन दोनों का तलाक हो गया था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
हिंदी सिनेमा के इतिहास में उनसे बड़ा कॉमेडी एक्टर अब तक पैदा नहीं हुआ है और न ही फिल्म इंडस्ट्री में उनकी विरासत को कम नहीं आंका जा सकता है। उनको लेकर आज भी चर्चा होती है, जिस तरह से वह फिल्मों के जरिए दर्शकों का हंसाने का काम करते थे, उसे आज भी याद किया जाता है।
महमूद की पॉपुलर मूवीज
करीब 5 दशक के फिल्मी करियर में महमूद अली ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी। अशोक कुमार की फिल्म किस्मत (1943) के जरिए एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया था। आइए एक नजर महमूद अली की पॉपुलर मूवीज के बारे में एक नजर डालते हैं।
-
दो बीघा जमीन
-
प्यासा
-
कागज के फूल
-
मंजिल
-
भूत बंगला
-
पत्थर के सनम
-
पड़ोसन
-
आंखें
-
बंबई टू गोवा
इस तरह की तमाम शानदार फिल्मों में अपने कमाल की एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग से महमूद ने फैंस के दिलों को जीता था।
महमूद का बेटा भी नामी सितारा
दरअसल महमूद की आठ संतान हैं और उनमें से एक मशहूर गायक-अभिनेता लकी अली भी हैं। बतौर एक्टर कांटे और सुर जैसी कई मूवीज के जरिए लकी अपनी खास पहचान बना चुके हैं।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके अलावा एक सिंगर के रूप में भी उन्हें काफी कामयाबी हासिल हुई है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि सही मायनों में उन्होंने अपने पिता की लेगेसी को आगे बढ़ाया है।
ये भी पढ़ें- 60 साल पहले भी बनी थी हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला', Akshay Kumar की फिल्म पर महमूद के भाई ने किया रिएक्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।