Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dilip Kumar की फिल्म से बीच शूटिंग में मीना कुमारी को किया था बाहर, इस एक्ट्रेस ने छीन ली थी मूवी

    ट्रेजेंडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को हिंदी सिनेमा का सबसे उम्दा फनकार माना जाता था। बेशक आज वह हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन उनकी शानदार मूवीज से जुड़े किस्सों की चर्चा खूब होती है। आज हम आपके लिए दिलीप की एक सुपरहिट फिल्म का किस्सा लेकर आए हैं जिसकी शूटिंग के बीच में अभिनेत्री मीना कुमारी (Meena Kumari) को बाहर कर दिया गया था।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 13 Feb 2025 08:33 AM (IST)
    Hero Image
    अभिनेता दिलीप कुमार और एक्ट्रेस मीना कुमारी (फोटो क्रेडिट- IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुराने दौर में हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन ऑन स्क्रीन जोड़ी के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मीना कुमारी (Meena Kumari) का नाम जरूर शामिल होता है। दोनों ने एक साथ कई सफल मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक मूवी भी ऐसी भी थी, जिसकी शूटिंग मीना ने शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में उनको उस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और दूसरी अभिनेत्री को कास्ट किया गया। आइए जानते हैं कि दिलीप साहब की वो कौन सी फिल्म थी और क्यों मीना के हाथ से वह निकली। 

    इस मूवी से कटा था मीना का पत्ता

    दरअसल साल 1954 में निर्देशक महबूब खान की फिल्म अमर (Amar Movie) रिलीज हुई थी। इस मूवी में लीड एक्टर के तौर पर दिलीप कुमार मौजूद थे, जबकि पहली पसंद के तौर पर उनके अपोजिट मीना कुमारी का साइन किया गया था। उस वक्त मीना और दिलीप हिंदी सिनेमा में खुद को सफल कलाकार के तौर पर स्थापित कर चुके थे और दोनों के पास कई फिल्में पहले से ही थीं। 

    ये भी पढ़ें- 52 साल तक बॉलीवुड पर किया राज...सुपरस्टार Dilip Kumar इस एक्टर के सामने क्यों घबरा जाते थे?

    फोटो क्रेडिट- imdb

    खासतौर पर मीना कुमारी का शेड्यूल काफी बिजी था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के आधार पर मीना ने अमर की शूटिंग कर दी, लेकिन बीच-बीच में समय की कमी के कारण वह कभी सेट पर पहुंचती तो कभी ब्रेक ले लेती थीं और गायब रहती थीं। इस वजह से निर्देशक परेशान हो गए और आखिर में मीना कुमारी को दिलीप कुमार की अमर से बाहर से कर दिया गया। 

    इस एक्ट्रेस को मिली थी दिलीप की अमर 

    जब बीच शूटिंग में मीना कुमार अमर से अलग हो गईं तो मेकर्स के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई कि आखिर वह अब किसी अभिनेत्री को कास्ट करेंगे। बाद में मधुबाला (Madhubala) का नाम जहन में आया और वह दिलीप कुमार की अमर का हिस्सा बनीं। जो सीन्स मीना कुमारी पर फिल्माए गए थे, उन्हें रिप्लेस कर मधुबाला के साथ दोबारा शूट किया गया था। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    कमाल की बात ये है कि इस मूवी में दिलीप के कहने पर मधुबाला को कास्ट किया गया था। क्योंकि महबूब खान ये चाहते थे कि अमर को नरगिस (Nargis) करें। लेकिन उनको ट्रेजेडी किंग की बात को मानना पड़ा और बाद मधुबाला के साथ दिलीप कुमार की अमर एक सफल फिल्म साबित हुई।

    ये भी पढ़ें- Dilip Kumar की इस फिल्म से काट दिए गए थे गोविंद नामदेव के सारे सीन, सुसाइड करना चाहता था एक्टर