Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 साल तक बॉलीवुड पर किया राज...सुपरस्टार Dilip Kumar इस एक्टर के सामने क्यों घबरा जाते थे?

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 07:00 AM (IST)

    बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में गिने जाने वाले दिलीप कुमार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर ने कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र जैसे अभिनेताओं के पिता का किरदार निभाया था। लेकिन क्या आपको पता है सिनेमा में एक ऐसा साइड एक्टर था जिसके सामने दिलीप कुमार भी हल्के पड़ते थे। एक्टर ने खुद ये बात कुबूल की थी।

    Hero Image
    इस एक्टर के सामने क्यों घबरा जाते थे दिलीप कुमार (photo: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार और दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। सौदागर, आग का दरिया, कानून अपना अपना उनकी कुछ यादगार फिल्मों में से एक हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जिस अभिनेता को देखकर छोटे-छोट कलाकारों ने एक्टिंग सीखी वो किसके मुरीद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिलीप कुमार क्यों हो जाते थे नर्वस?

    आज आपको ऐसे एक अभिनेता के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने 52 साल के करियर में 310 फिलमों में काम किया। इस एक्टर के सामने दिलीप कुमार नर्वस हो जाया करते थे। वैसे तो दिलीप कुमार ने बड़े पर्दे पर एक्टर होने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, जितेंद्र जैसे एक्टरों के पिता का रोल भी निभाया था। लेकिन एक साइड एक्टर के सामने आते ही वो घबराने लग जाते थे।

    यह भी पढ़ें: बीमारी के बाद Dilip Kumar की पत्नी Saira Banu का चलना-फिरना हुआ मुश्किल, एक्ट्रेस ने बताया- अब कैसी है हालत

    एक्टर ने खुद कुबूली थी ये बात

    चलिए इससे पहले की आप अपने मन में कोई ख्याल लाए या अपने दिमाग के घोड़ों को और दौड़ाए हम आपको बता देते हैं कि वो एक्टर कौन था। दरअसल ये कोई और नहीं एक्टर ओम प्रकाश थे जिन्होंने ज्यादातर फिल्मों में साइड एक्टर के तौर पर काम किया। ओम प्रकाश ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में विलन से लेकर साइड हीरो, पिता और दादा की भूमिका निभाई। ओम प्रकाश अपनी शानदार अदाकारी से हर रोल में फिट हो जाते थे। वो किरदार में इस कदर खो जाते थे और वो इतना नेचुरल लगता था कि जैसे उन्हीं को देखकर लिखा गया हो।

    एक बार दिलीप साहब ने उनके बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे ओम प्रकाश के साथ काम करते समय नर्वसनेस फील होती है। दिलीप साहब ने कहा था कि अपने पूरे एक्टिंग करियर में मुझे सिर्फ एक ही अभिनेता से डर लगा। गोपी की शूटिंग के दौरान वो मेरी परफॉर्मेंस पर भारी पड़े।

    इन फिल्मों में काम कर चुके हैं ओम प्रकाश

    ओम प्रकाश ने फिल्म 'दासी' के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वो 'हावड़ा ब्रिज' और 'मिस मेरी' जैसी शानदार फिल्में बॉलीवुड में भी नजर आए। ओम प्रकाश एक शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक बेहतरीन डायरेक्टर भी थे। 60 के दशक में उन्होंने 'संजोग' और 'गेटवे ऑफ इंडिया' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया।

    निभाया था अमिताभ बच्चन के पिता का किरदार

    ओम प्रकाश के सबसे यादगार अभिनय की बात करें तो वो अलाप में था। इस फिल्म का निर्देशन हृषिकेश मुखर्जी ने किया है जिसमें एक मार्मिक पिता-पुत्र की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म में ओम प्रकाश ने अमिताभ बच्चन के अलग हो चुके पिता का किरदार निभाया था। इसी तरह, 1967 की फिल्म परिवार में ओम प्रकाश ने जीतेंद्र के पिता करमचंद की भूमिका निभाई थी। हार्ट अटैक की वजह से फरवरी 21, 1998 में उनकी मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: निमोनिया के बाद कैसी है Saira Banu की तबीयत? इस दर्द से गुजर रही हैं Dilip Kumar की पत्नी