100 फिल्में करने वाले Prem Nath का बेटा बड़े पर्दे पर रहा था फ्लॉप, टीवी पर सुपरस्टार बनकर खूब कमाया नाम
पिछले कुछ दिनों से सेलेब्स के फ्लॉप स्टार किड्स को लेकर हम लगातार आपको रोचक किस्से बता रहे हैं। इस कड़ी में अब नया नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रेम नाथ (Prem Nath) के बेटे का शामिल हो रहा है जिन्होंने अपने पिता की तरह इंडस्ट्री में नाम कमाने की पूरी कोशिश की। लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहे आइए जानते हैं कि वह कौन (Prem Nath Son) हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स के बारे में आए दिन चर्चा का बाजार गर्म रहता है। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने अपने समय में सिनेमा जगत में खूब नाम कमाया था। लेकिन उनकी तुलना में उनके बच्चे इतने अधिक सफल नहीं रहे।
इस कड़ी में आज हम 100 से ज्यादा फिल्मों में नजर आने वाले दिग्गज अभिनेता प्रेम नाथ (Prem Nath Son) के बेटे प्रेम कृष्णा (Prem Krishna) के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं, जो सिर्फ 6 फिल्मों के बाद बॉलीवुड से गायब हो गए थे।
फ्लॉप रहा प्रेम नाथ का एक्टर बेटा
दरअसल प्रेम नाथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उन वरिष्ठ कलाकारों में शुमार थे, जिनको राज कपूर के लेवल का एक्टर माना जाता था। दमदार अभिनय के दम पर प्रेम नाथ ने कई दशकों तक सिनेमा जगत में राज किया था। लेकिन उनका बेटा ऐसा करने में सफल नहीं रहा। अपने पिता की तरह प्रेम कृष्णा ने एक एक्टर के तौर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत अजमाई।
ये भी पढ़ें- पिता Manoj Kumar की तरह बेटा भी निकला था सिनेमा का सूरमा! 11 फिल्मों के बाद छोड़ी एक्टिंग, अब करते हैं ये काम
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
1977 में आई फिल्म अलीबाबा मरजीना से कृष्णा ने हिंदी सिनेमा में एक्टिंग डेब्यू किया था। प्रेम नाथ के स्टारडम के साये में उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ने की भरकस कोशिश की। ऐसा माना जा रहा था कि वह एक्टिंग के फील्ड में अपने पिता की लेगेसी को आगे बढ़ाएंगे। लेकिन 6 फिल्मों में मिली असफलता के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था।
प्रेम कृष्णा की उन फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
-
अलीबाबा मरजीना
-
दुल्हन वही जो पिया मन भाये
-
जय विजय
-
हमारे तुम्हारे
-
गेस्ट हाउस
-
होटल
छोटे पर्दे पर हिट रहे कृष्णा
बेशक प्रेम नाथ के लाड़ले कृष्णा का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं चला। लेकिन टीवी के सुपरस्टार के तौर पर उन्हें आज भी याद किया जाता है। टीवी करियर में उन्होंने आधा दर्जन से अधिक सीरियल्स में काम किया और वाहवाही लूटी। प्रेम कृष्णा ने कुछ पॉपुलर टीवी शो के नाम इस प्रकार हैं-
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
-
गुल गुलशन गुलफाम
-
दिल मिल गए
-
बेहद
-
एक दीवाना था
-
बेपनाह
बता दें कि मौजूदा समय में भी प्रेम कृष्णा मल्होत्रा छोटे पर्दे पर बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर एक्टिव हैं।
ये भी पढ़ें- सिनेमा में नाम कमाने आया था Manoj Kumar का छोटा भाई, 4 फिल्मों के बाद ही अचानक हो गया था गायब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।