'धोखेबाज है', Saiyaara की शूटिंग के बाद अहान ने मोहित सूरी को भेजी ऐसी चीज, पहले देख लेते तो नहीं करते कास्ट
सैयारा मूवी इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और मोहित सूरी फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर कर रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने रिवील किया कि फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अहान पांडे ने उन्हें एक ऐसी चीज दिखाई थी कि अगर कास्टिंग से पहले देख लेते तो शायद कभी उन्हें फिल्म में न लेते।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की सैयारा फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे (Ahaan Panday) ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में उन्होंने कृष कपूर का किरदार निभाया है और अपनी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें खूब सराहा जा रहा है। मगर क्या आपको पता है कि मोहित अहान को फिल्म में कास्ट करने वाले नहीं थे।
मोहित सूरी पहले भी कह चुके हैं कि अहान पांडे से मिलने के बाद वह उन्हें फिल्म में कास्ट करने के बारे में नहीं सोच रहे थे, लेकिन जब अभिनेता ने अपना असली रवैया दिखाया तो उन्हें अहान में अपना कृष दिखा। अब एक हालिया इंटरव्यू में मोहित सूरी ने अहान को धोखेबाज बताया है।
डायरेक्टर ने अहान को भेजा खराब ऑडिशन
मोहित सूरी ने बताया कि सैयारा की शूटिंग खत्म होने के बाद अहान पांडे ने उन्हें अपने पुराने ऑडिशन वीडियोज शेयर किए जो अगर वह पहले देख लेते तो शायद उन्हें कास्ट नहीं करते। जूम के साथ बातचीत में डायरेक्टर ने कहा, "शूटिंग का आखिरी दिन खत्म होने के बाद उन्होंने मुझे अपने सारे खराब ऑडिशन भेजे। उन्होंने कहा, 'एक बात बताओ ब्रो। तुमने इस लड़के को कास्ट किया है।'"
यह भी पढ़ें- Saiyaara फेम अनीत पड्डा कितनी पढ़ी-लिखी? एक्टिंग से पहले इस कंपनी में थीं इंटर्न, जानती हैं ये भी हुनर
डायरेक्टर ने अहान को दीं गालियां
मोहित सूरी ने आगे कहा, "उन्हें पता है कि वो इनमें अच्छा नहीं है, बस वो जानबूझकर मुझे वो वीडियो भेज रहा था। मैंने कहा कि तुम धोखेबाज हो और कुछ गालियां भी दीं। अगर मैंने वो ऑडिशन देखे होते तो शायद मैं उन्हें कास्ट ही नहीं करता। वह ओवर-द-टॉप डायलॉग बोल रहा है।"
सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मोहित सूरी निर्देशन रोमांटिक म्यूजिकल मूवी सैयारा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कारोबार भी 500 करोड़ के करीब पहुंच गया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म में अहान के साथ-साथ अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने डेब्यू किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।