Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ Saiyaara ही नहीं, Mohit Suri की ये फिल्में भी कोरियन मूवीज की रीमेक? 3 हैं सुपर-डुपर हिट

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 12:44 PM (IST)

    मोहित सूरी ने अपने करियर में कई रोमांटिक थ्रिलर फिल्में बनाई हैं जिसमें से ज्यादातर सुपरहिट हुई हैं और जो हिट नहीं भी हुई हैं वो भी क्लासिक कल्ट बन गईं। मगर क्या आपको पता है कि मोहित की कई फिल्मों की कहानी साउथ कोरियन फिल्मों से मिलती-जुलती है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    मोहित सूरी की मूवीज का साउथ कोरिया से कनेक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी अब सिनेमा के लव गुरु बन गए हैं। उनकी तमाम रोमांटिक-म्यूजिकल ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही हैं। उनकी हालिया फिल्म सैयारा ने तो बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मगर क्या आपको पता है कि इस फिल्म को लोग साउथ कोरियन फिल्म से इंस्पायर्ड बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब से सैयारा रिलीज हुई है, तभी से सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही है कि यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी ए मोमेंट टू रिमेंबर की रीमेक है। हालांकि, अभी तक यह ऑफिशियल नहीं किया गया है। मगर कुछ सीन्स दोनों फिल्मों के मिलते-जुलते हैं। सिर्फ सैयारा ही नहीं, बल्कि मोहित सूरी की कई फिल्मों को साउथ कोरियन मूवी से कंपैयर किया जाता है।

    Murder 2

    साल 2011 में रिलीज हुई इमरान हाशमी और जैकलीन फर्नांडिस स्टारर मर्डर 2 साल 2004 की रिलीज फिल्म मर्डर का सीक्वल थी। फिल्म उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार थी। कहा जाता है कि यह फिल्म साल 2008 में आई साउथ कोरियन मूवी द चेजर (The Chaser) का अनऑफिशियल हिंदी एडेप्टेशन है।

    यह भी पढ़ें- 'आप पहले फिल्म देखिए...' Saiyaara एक्टर ने नेपो किड पर राय बनाने को ठहराया गलत, दी एक खास सलाह

    Photo Credit - Facebook

    Awarapan

    2007 में रिलीज हुई एक्शन क्राइम फिल्म आवारापन मोहित सूरी की क्लासिक कल्ट मूवी है। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हुई थी, लेकिन फिर भी आज इसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है। यह फिल्म साउथ कोरियन मूवी ए बिटरस्वीट लाइफ (A Bittersweet Life) की रीमेक बताई जाती है, लेकिन इसे क्रेडिट नहीं मिला था।

    Ek Villain

    श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की सुपरहिट मूवी एक विलेन भी कोरियन फिल्म की रीमेक बताई जाती है। मोहित सूरी निर्देशित यह फिल्म 2014 की सुपरहिट फिल्म थी। यह फिल्म आई सॉव द डेविल (I Saw the Devil) की हिंदी रीमेक बताया जाता है, लेकिन मोहित सूरी ने इससे इनकार किया है। 

    Photo Credit - IMDb

    अब सैयारा को लेकर भी दावा किया जा रहा है कि यह 2004 में रिलीज हुई साउथ कोरियन मूवी ए मोमेंट टू रिमेंबर से इंस्पायर्ड है। दोनों की कहानी काफी हद तक सेम बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक मोहित सूरी ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। 

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Budget: 200 करोड़ कमाने वाली 'सैयारा' का बजट जानकर उड़ जाएंगे होश, सिर्फ इतने करोड़ में बनी है फिल्म