Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Budget: 200 करोड़ कमाने वाली 'सैयारा' का बजट जानकर उड़ जाएंगे होश, सिर्फ इतने करोड़ में बनी है फिल्म

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 11:53 AM (IST)

    Saiyaara Movie Budget मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस कर लिया है। मगर क्या आपको पता है कि एक हफ्ते के अंदर 200 करोड़ कमाने वाली सैयारा कितने करोड़ रुपये में बनी है? चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    सैयारा फिल्म इतने करोड़ में बनी है। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। न कोई बड़े स्टार्स, ना कोई ज्यादा प्रमोशन, इसके बावजूद मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा सैयारा (Saiyaara) बड़े पर्दे पर जादू बिखेर रही है। फिल्म की कहानी, गाने और कलाकारों ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैयारा 18 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और इसका क्लैश तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय जैसी फिल्मों से हुई। मगर सैयारा के आगे इन फिल्मों का बंटाधार हो गया है। इस फिल्म ने मात्र एक हफ्ते के अंदर दुनियाभर में 200 करोड़ के ऊपर कमा लिया।

    सैयारा ने भारत में किया तगड़ा कलेक्शन

    हर ओर सैयारा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ही चर्चा हो रही है। आखिर हो भी क्यों ना, डेब्यूटेंट स्टार्स की फिल्म का इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलना शॉकिंग है। खैर, फिल्म ने 200 करोड़ रुपये तो कमा लिए हैं दुनियाभर में, मगर क्या आपको पता है कि इस फिल्म को बनाने में कितना पैसा लगा है?

    यह भी पढ़ें- Saiyaara का बंटाधार करने आ गई Bobby Deol की ये एक्शन मूवी, पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई से किया हल्ला बोल

    Saiyaara

    Photo Credit - X

    सैयारा मूवी का बजट

    अहाना पांडे स्टारर सैयारा कितने करोड़ रुपये में बनी है, इसका खुलासा ऑफिशियली तौर पर नहीं हुआ है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा चल रही है कि इस फिल्म को बनाने में करीब 40 से 50 करोड़ रुपये लगाए गए हैं। यह कम बजट की फिल्म है। अगर यह आंकड़े सही हैं तो यह अब तक अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमा चुकी है।

    सैयारा की ऐतिहासिक कमाई

    सैकनिल्क के मुताबिक, सैयारा ने एक हफ्ते के अंदर 172 करोड़ रुपये से ऊपर कमाई कर चुकी है। नॉन-वीकेंड में भी कमाई काफी अच्छी हो रही है। वहीं, फिल्म ने दुनियाभर में 248 करोड़ रुपये (अनुमानित) कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म ने अपनी कमाई से इतिहास रच दिया है।

    Saiyaara movie

    Photo Credit - X

    क्या है फिल्म की कहानी?

    सैयारा एक म्यूजिक रोमांटिक ड्रामा है जिसकी कहानी वाणी और कृष के इर्द-गिर्द घूमती है। म्यूजिक के जरिए उनके रास्ते मिलते हैं और प्यार हो जाता है। मगर उनकी लव स्टोरी में एक बड़ा टर्निंग प्वॉइन्ट तब आता है, जब वाणी की बीमारी का कृष को पता चलता है। फिल्म से अहान पांडे ने डेब्यू किया। अनीत पड्डा ने भी बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म से डेब्यू किया है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Collection Day 7: 'सैयारा' के आगे बेदम साबित हुई अन्य फिल्में, सातवें दिन की कमाई ने चौंकाया