Saiyaara Collection Day 7: 'सैयारा' के आगे बेदम साबित हुई अन्य फिल्में, सातवें दिन की कमाई ने चौंकाया
Saiyaara Box Office Collection Day 7 अहान पांडे स्टारर फिल्म सैयारा जिस स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है ऐसे में उसे रोक पाना बेहद मुश्किल है। ये फिल्म का खौफ ही है जिसकी वजह से अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज आगे बढ़ा दी। जानिए सातवें दिन का कलेक्शन?

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा से न्यू कमर एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने 21.5 करोड़ से ओपनिंग की और तब से धड़ाधड़ कमाई किए जा रही है।
वर्डवाइड कलेक्शन में भी फिल्म का कमाल
यही वजह है कि ना सिर्फ वीकेंड बल्कि वीकडे में भी इसके आंकड़े फिसल नहीं रहे। इस प्रेम कहानी ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कहानी ने काफी लोगों को इमोशनली छुआ है। यही वजह है कि लोग थिएटर में इसको देखकर भावुक होकर रोने लगे। रिलीज के पहले दिन सिनेमाघरों से ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हुए थे। लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि फिल्म पूरी तरह से 'वर्ड-ऑफ-माउथ' पर टिकी है। यही वजह है कि इस हफ्ते भी फिल्म के प्रदर्शन पर किसी अन्य फिल्म का असर नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने विदेशों में लहराया सफलता का परचम, डबल सेंचुरी के साथ बनाया नया रिकॉर्ड
यहां तक कि इंडस्ट्री के बड़े नामों वाली बड़ी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अपने शुरुआती सप्ताहांत के बाद फीकी पड़ जाती हैं। लेकिन 'सैय्यारा' ने हफ़्ते के दिनों में जबरदस्त पकड़ बनाई हुई है और लगातार दोहरे अंकों में कमाई कर रही है।
अभी सामने नहीं है कोई फिल्म
फिल्म को टिकट खिड़की पर अभी चलने के लिए दो सप्ताह का अच्छा समय मिला है। सैयारा की आंधी की वजह से अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज टेड आगे बढ़ा दी है। इसके बाद 'धड़क 2' और सन ऑफ सरदार दोनों 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आएंगी। फिर ये मुकाबला थोड़ा ढीला पड़ सकता है। जिस स्पीड से फिल्म आगे बढ़ रही है उसे देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि मूवी इस हफ्ते 200 करोड़ का आंकड़ा बड़ी आसानी से छू लेगी। एक हिसाब से नए चेहरों के साथ किसी हिंदी फिल्म का अब तक का सबसे बड़ा कुल स्कोर दर्ज करने वाली बात होगी।
कितना रहा सातवें दिन का कलेक्शन?
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैयारा ने पहले दिन 21.5 करोड़ से शुरुआत की थी। वहीं सातवें दिन के अर्ली ट्रेंड्स के हिसाब से इसका कलेक्शन 11.71 करोड़ रुपये हो चुका है। इस हिसाब से कुल कलेक्शन 165.46 करोड़ रुपये है। सैयारा एक उभरते म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान) और एक शांत लेखिका वाणी बत्रा (अनीत) की कहानी है। उनके उभरते रिश्ते के ज़रिए, यह फिल्म प्यार, मिलना और बिछुड़ने की कहानी दर्शाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।