Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने विदेशों में लहराया सफलता का परचम, डबल सेंचुरी के साथ बनाया नया रिकॉर्ड
मोहित सूरी ने एक बार फिर से ये प्रूफ कर दिया की वह रोमांस के असली बादशाह है। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म सैयारा इंडिया में तो धांसू कमाई कर ही रही है लेकिन विदेशों में भी फिल्म का सिक्का जम चुका है। अभी तक अहान पांडे की फिल्म को थिएटर में एक हफ्ता भी नहीं हुआ उससे पहले ही फिल्म के खाते में एक मोटी रकम आ गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी में लोग किस कदर खो चुके हैं, इसका अंदाजा आप अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म के हर दिन के कलेक्शन से लगा रहे हैं, जो वीकेंड पर तो धमाका कर ही रही है, लेकिन वर्किंग डेज पर भी लोग ऑफिस के बाद ये फिल्म अपने लव वन्स के साथ देखने के लिए जा रहे हैं।
कभी-कभी ऐसा होता है कि बॉलीवुड फिल्म इंडिया में तो वर्क करती है, लेकिन वर्ल्डवाइड ठंडी पड़ जाती है। हालांकि, सैयारा के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि मोहित सूरी की फिल्म को लेकर जितना क्रेज इंडिया में है, उससे ज्यादा वर्ल्डवाइड है। तो चलिए बिना देरी किए फटाफट से देख लेते हैं मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन:
दुनियाभर में 'सैयारा' ने एक हफ्ते से पहले ही किया धमाका
दुनियाभर के सैयारा ने पहले दिन यानी कि 18 जुलाई को एक अच्छी ओपनिंग की थी। अहान-अनीत की फिल्म के खाते में पहले ही दिन 28 करोड़ रुपए आए थे। पहले ही वीकेंड में यशराज प्रोडक्शन की रोमांटिक मूवी का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया था। चौथे दिन में इस मूवी ने 41 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली थी।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: चौथे दिन विदेशों में बवंडर बन 'सैयारा' ने मचाया कोहराम, कमाई में हुआ बड़ा उलट-फेर
मूवी ने चंद दिनों के अंदर ही थिएटर में 151 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे। पांचवें दिन मूवी का कलेक्शन 181 करोड़ तक पहुंचा था और फिल्म के छठे दिन की कमाई भी सामने आ गई है।बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने छह दिनों में ही वर्ल्डवाइड 225 करोड़ तक कमा लिए हैं। यानी कि फिल्म ने बुधवार को 38 करोड़ तक सिंगल डे में कमाए हैं।
Photo Credit- Instagram
'सैयारा' के नाम दर्ज हुआ एक और बड़ा रिकॉर्ड
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' साल की दूसरी फिल्म है, जिसने इतनी तेजी से दुनियाभर में डबल सेंचुरी मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले इतनी ज्यादा तेज रफ्तार सिर्फ छावा की थी। इस फिल्म ने अब तक गेम चेंजर से लेकर स्काई फोर्स, सिकंदर, ड्रैगन और केसरी चैप्टर 2 सहित इस साल की बड़ी फिल्मों को वर्ल्डवाइड कमाई में पीछे छोड़ दिया है।
Photo Credit- Instagram
'सैयारा' का रिस्पांस यूनाइटेड किंगडम और अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही अच्छा है। ओवरसीज मार्केट में इस रोमांटिक फिल्म ने 37.06 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara Worldwide Collection: विदेशों में बजा सैयारा का डंका, दो दिन में कर डाली छप्परफाड़ कमाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।