सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर गणित बिगाड़ने आ रही है Mahavatar Narsimha, ओपनिंग डे पर आएगी कमाई की सुनामी?
Mahavatar Narsimha Prediction इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक बॉलीवुड फिल्म सैयारा (Saiyaara) का कब्जा बना हुआ है। लेकिन अब इसके लिए खतरे की घंटी बनकर साउथ सिनेमा की लेटेस्ट फिल्म महावतार नरसिम्हा आ रही है जिसको कमाई के मामले में पहले दिन धांसू शुरुआत मिल सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के सबसे सफल प्रोडक्शन हाउस के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें होम्बले फिल्म्स का नाम जरूर शामिल होता है। बीते समय में केजीएफ, कांतारा और सालार जैसी मूवीज, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तबाही मचाई है, उनका निर्माण इसी बैनर के तले हुआ है।
अब होम्बले फिल्म्स महावतार नरसिम्हा फिल्म लेकर आ रहा है, जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में ये साउथ मूवी बॉलीवुड की लेटेस्ट फिल्म सैयारा का गणित बिगाड़ सकती है। आइए महावतार नरसिम्हा का ओपनिंग डे प्रीडक्शन जानते हैं।
सैयारा के लिए खतरा बन सकती है महावतार नरसिम्हा
मौजूदा समय में सिनेमाघरों में हिंदी सिनेमा के अभिनेता अहान पांडे की पहली फिल्म सैयारा ऑडियंस का भरपूर मनोंरजन कर रही है। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने रिलीज के पहले हफ्ते के बाद 200 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि सैयारा के लिए अब साउथ फिल्म महावतार नरसिम्हा बड़ी चुनौती बन सकती है।
यह भी पढ़ें- Mahavatar Narsimha का टीजर हुआ रिलीज, दिखाई जाएगी श्रद्धा और भक्ति की महागाथा
फोटो क्रेडिट- एक्स
दरअसल होम्बले फिल्म्स की तरफ से रिलीज से एक दिन पहले यानी आज महावतार नरसिम्हा की टिकटों की एडवांस बुकिंग को ओपन कर दिया गया है। ये एक माइथोलॉजिकल एनिमेटेड मूवी है, जिसको लेकर जबरदस्त हाइप सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप बुक माय शो पर महावतार नरसिम्हा को लेकर डेढ़ लाख लोगों ने रूचि दिखाई है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
इसके जरिए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिलीज के पहले दिन ये साउथ फिल्म 15 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कर सकती है। इसके अलावा वीकेंड में इसके कलेक्शन में और भी अधिक इजाफा देखने को मिल सकता है। बता दें कि महावतार नरसिम्हा को कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा।
भगवान विष्णु के चौथे अवतार की कहानी
आज के दौर में सिनेमा जगत में पौराणिक कहानियों को महत्व अधिक दिया जा रहा है और दर्शकों को इस जॉनर की फिल्में-सीरीज खूब पसंद आ रही हैं। महावतार नरसिम्हा में भगवान विष्णु के चौथे अवतार की कहानी को दिखाया जाएगा, जिन्होंने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा के लिए राक्षस हिरण कश्यप का वध किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।