Upcoming Releases: पूरे हफ्ते मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी नई मूवीज-सीरीज
आने वाला पूरा हफ्ता (21-27 जुलाई) एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा क्योंकि थिएटर्स से ओटीटी तक कई बेहतरीन फिल्में और शो रिलीज होने जा रहे हैं। आप घर बैठे भी कई फिल्में और सीरीज एंजॉय कर सकते हैं। तो देर किस बात की अपने कैलेंडर पर मार्क कर लीजिए ये तारीखें।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मूवी लवर्स के लिए ये हफ्ता काफी स्पेशल होने वाला है क्योंकि इसमें (21-27 जुलाई) तक थिएटर से लेकर ओटीटी तक की बेहतरीन और एंटरटेनिंग मूवीज और शो रिलीज होने जा रहे हैं। जिनमें रोमांस से लेकर एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा सबकुछ शामिल हैं।
देखें इस वीक रिलीज होने वाली फिल्मों और शोज की लिस्ट, जिनमें से आप चुन सकते हैं कि आपको क्या देखना है।
थिएट्रिकल रिलीज
1. महावतार नरसिम्हा
रिलीज डेट- 25 जुलाई
जैसा कि नाम से ही साफ पता चलता है कि यह फिल्म भगवान नरसिंह की कहानी कहती है, यह पौराणिक फिल्म हिरण्यकश्यप नामक राक्षस पर आधारित है, जो खुद को भगवान घोषित करते हुए भगवान विष्णु को चुनौती देता है। हालांकि उसका बेटा प्रह्लाद नरसिंह के रूप में प्रकट होकर राक्षस को पराजित करता है क्योंकि वह भगवान विष्णु का भक्त है।
2. परम सुंदरी
रिलीज डेट- 25 जुलाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की परम सुंदरी दो अलग-अलग संस्कृतियों, नॉर्थ और साउथ से आने वाले दो लोगों की लव स्टोरी है। फिलहाल इस फिल्म का अभी फर्स्ट लुक ही सामने आया है जो लोगों को पसंद आ रहा है।
3. द फैंटास्टिक फोर
रिलीज डेट- 25 जुलाई
यह हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म मिस्टर फैंटास्टिक, इनविजिबल वुमन, ह्यूमन टॉर्च और द थिंग की कहानी है जो अपने सबसे खतरनाक मिशन पर निकलते हैं। उन पर गैलेक्टस और सिल्वर सर्फर से पृथ्वी को बचाने की जिम्मेदारी है।
ओटीटी रिलीज
1. सरजमीन
रिलीज डेट- 25 जुलाई
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
इस हफ्ते भारत में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में थ्रिलर ड्रामा "सरजमीन" है। यह फिल्म सुकुमारन द्वारा निभाए गए एक पिता के किरदार पर आधारित है जो सेना का अधिकारी है और कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने का लक्ष्य रखता है। दूसरी ओर उसका बेटा जिसका किरदार इब्राहिम अली खान ने निभाया है, आतंकवादी ग्रुप में शामिल हो जाता है। वहीं काजोल ने इ्ब्राहिम के किरदार की मां और सुकुमारन की पत्नी की भूमिका निभाई है जो बाप और बेटे की लड़ाई के बीच फंसी हुई है।
2. मंडला मर्डर्स
रिलीज डेट- 25 जुलाई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
वाणी कपूर की मंडला मर्डर्स चरनदासपुर के एक अनोखे और रहस्यमय कस्बे में एक समाज से जुड़ी हत्याओं के एक मुश्किल मामले को सुलझाने पर बनी है जिसमें वाणी ने डिटेक्टिव का किरदार निभाया है। जासूस रिया थॉमस और विक्रम सिंह सच्चाई का पता लगाने और हत्यारों को ढूंढने की कोशिश करते हैं।
3. द सोसाइटी
रिलीज डेट-21 जुलाई
प्लेटफॉर्म- जियो प्लस हॉटस्टार
कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी द्वारा होस्ट किए जा रहे इस नए रियलिटी शो में 25 प्रतियोगी रॉयल्स, रेगुलर और रैग्स में बंटे हुए हैं। जो खेल में बने रहने के लिए अलग-अलग चैलेंजेस में हिस्सा लेंगे।
4. रंगीन
रिलीज डेट- 25 जुलाई
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो
यह अपकमिंग सीरीज आदर्श नाम के एक सिंपल व्यक्ति पर आधारित है, जिसकी दुनिया अपनी पत्नी के धोखे का पता चलने के बाद उलट-पुलट हो जाती है। बदला लेने के लिए, वह ऐसे काम करता है जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी। इसी बदले के बीच वह प्यार की एक नई परिभाषा सीखता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।