Friday Releases: शुक्रवार को मनोरंजन में नहीं होगी कोई कमी, OTT से थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज
Friday OTT-Theatres Releases सप्ताह के हर शुक्रवार की तरह इस बार भी लेटेस्ट रिलीज की बहार आने वाली है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक इस फ्राइडे को मोस्ट अवेटेड थ्रिलर को रिलीज किया जाना है। आइए जानते हैं कि इस शुक्रवार कौन सी मूवीज और वेब सीरीज आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday Latest Releases: शुक्रवार का दिन मनोरंजन जगत के लिहाज से काफी बड़ा रहता है। क्योंकि इसी दिन बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक नई-नई फिल्मों और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है, जिनका सिनेप्रेमियों को लंबे समय से इंतजार रहता है।
25 जुलाई का फ्राइडे भी इस लिहाज से बेहद खास और अहम रहने वाला है। आइए जानते हैं कि लेटेस्ट रिलीज के तौर पर इस शुक्रवार को थिएटर्स से लेकर ओटीटी तक मूवीज और सीरीज के तौर क्या कुछ नया आने वाला है।
सरजमीं (Sarzameen)
साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और अभिनेत्री काजोल की देशभक्ति के मुद्दे पर आधारित लेटेस्ट फिल्म सरजमीं को इसी शुक्रवार को ऑनलाइन रिलीज किया जाना है। इस मूवी में सैफ अली खान के बेटे और एक्टर इब्राहिम अली खान खलनायक के किरदार में नजर आने वाले हैं। गौर करें सरजमीं की रिलीज की तरफ तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम किया जाना है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- Saare Jahan Se Accha on OTT: 'हर मुकाबला मैदान में नहीं', धांसू सीरीज लेकर आ रहे प्रतीक गांधी, कब होगी रिलीज?
नरसिम्हा (Narsimha)
केजीएफ और कांतारा जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले साउथ फिल्म प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स की तरफ से इस फ्राइडे को सबसे थिएटर रिलीज के तौर पर नरसिम्हा को रिलीज किया जाएगा। लंबे समय से फैंस इस माइथोलॉजिल मूवी का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हाइप देखने को मिल रही है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
मंडला मर्डर्स (Mandala Murders)
अभिनेत्री वाणी कपूर की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मंडला मर्डर्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। क्राइम थ्रिलर के तौर पर इस सीरीज के ट्रेलर ने फैंस को काफी इंप्रेस किया है। शुक्रवार को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
रंगीन (Rangeen)
इस साल छावा और जाट जैसी मूवीज के जरिए दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता विनीत कुमार सिंह जल्द ही वेब सीरीज रंगीन में नजर आएंगे। जिसे 25 जुलाई यानी कल से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में पति-पत्नी के धोखे की कहानी को दिखाया जाएगा।
फोटो क्रेडिट- एक्स
ट्रिगर (Trigger)
के-ड्रामा सुपरस्टार किम नॉम-गिल और किम यंग-क्वांग स्टारर कोरियाई ड्रामा ट्रिगर को भी इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना है। अगर आप कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं, तो आपको ये थ्रिलर पसंद आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।