Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saare Jahan Se Accha on OTT: 'हर मुकाबला मैदान में नहीं', धांसू सीरीज लेकर आ रहे प्रतीक गांधी, कब होगी रिलीज?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:50 PM (IST)

    Saare Jahan Se Accha OTT Release Date प्रतीक गांधी एक शानदार कास्ट के साथ एक सच्ची कहानी लेकर ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। सीरीज की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    सारे जहां से अच्छा की रिलीज डेट हुई अनाउंस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रतीक गांधी हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकार हैं। भले ही बड़े पर्दे पर उनकी फिल्मों ने खास कलेक्शन न किया हो, लेकिन वह ओटीटी की दुनिया में राज करते हैं। अब एक बार फिर ओटीटी पर अपनी नई वेब सीरीज से धमाका करने के लिए एकदम तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक गांधी एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शानदार वेब सीरीज लाने जा रहे हैं, वो भी शानदार कलाकारों के साथ। इस सीरीज का नाम है सारे जहां से अच्छा (Saare Jahan Se Accha)। देशभक्ति से भरी इस सीरीज को लेकर आज बड़ी अनाउंसमेंट हुई है।

    क्या है वेब सीरीज की कहानी?

    सुमित पुरोहित के निर्देशन में बनी नई वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा की कहानी 1970 के दशक के भारत की है। यह भारतीय खुफिया जगत में जासूसों के तेज दिमाग, उनकी नैतिकता और रहस्यों पर आधारित है। सीरीज में प्रतीक गांधी ने विष्णु शंकर का किरदार निभाया है जो भारतीय खुफिया अधिकारी है।

    यह भी पढ़ें- 'स्कैम' करने वाले प्रतीक गांधी अब बने खूफिया एजेंट, Saare Jahan Se Acha टीजर के साथ रिलीज डेट आउट

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    सीरीज की अनाउंसमेंट कर पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें प्रतीक गांधी समेत बाकी की स्टार कास्ट दिखाई दे रही है। बैकग्राउंड में बॉम्ब ब्लास्ट, आर्मी मिशन समेत कई चीजें दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "हर मुकाबला मैदान में नहीं होता है। कुछ जंग सायों में भी लड़ी जाती हैं।"

    कब और कहां रिलीज होगी सारे जहां से अच्छा?

    बात करें कि यह वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होगी तो आपको बता दें कि प्रतीक गांधी स्टारर सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 13 अगस्त से रिलीज होगी। प्रतीक के अलावा सीरीज में लीड रोल सनी हिंदुजा, सुहैल नायर, तिलोतमा शोमे, कृतिका कामरा, रजत कपूर समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं।

    इससे पहले प्रतीक गांधी फुले (Phule) मूवी में नजर आए थे जिसमें उनका अभिनय खूब पसंद किया गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन इसे IMDb की तरफ से 8.1 रेटिंग मिली जो इस फिल्म की बेहतरीन कहानी और अभिनय का सबूत है।

    यह भी पढ़ें- Pratik Gandhi स्क्रीन पर निभाएंगे महात्मा गांधी का किरदार, इस डायरेक्टर संग अगली सीरीज में आएंगे नजर