Saare Jahan Se Accha on OTT: 'हर मुकाबला मैदान में नहीं', धांसू सीरीज लेकर आ रहे प्रतीक गांधी, कब होगी रिलीज?
Saare Jahan Se Accha OTT Release Date प्रतीक गांधी एक शानदार कास्ट के साथ एक सच्ची कहानी लेकर ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज सार ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रतीक गांधी हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकार हैं। भले ही बड़े पर्दे पर उनकी फिल्मों ने खास कलेक्शन न किया हो, लेकिन वह ओटीटी की दुनिया में राज करते हैं। अब एक बार फिर ओटीटी पर अपनी नई वेब सीरीज से धमाका करने के लिए एकदम तैयार हैं।
प्रतीक गांधी एक बार फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शानदार वेब सीरीज लाने जा रहे हैं, वो भी शानदार कलाकारों के साथ। इस सीरीज का नाम है सारे जहां से अच्छा (Saare Jahan Se Accha)। देशभक्ति से भरी इस सीरीज को लेकर आज बड़ी अनाउंसमेंट हुई है।
क्या है वेब सीरीज की कहानी?
सुमित पुरोहित के निर्देशन में बनी नई वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा की कहानी 1970 के दशक के भारत की है। यह भारतीय खुफिया जगत में जासूसों के तेज दिमाग, उनकी नैतिकता और रहस्यों पर आधारित है। सीरीज में प्रतीक गांधी ने विष्णु शंकर का किरदार निभाया है जो भारतीय खुफिया अधिकारी है।
यह भी पढ़ें- 'स्कैम' करने वाले प्रतीक गांधी अब बने खूफिया एजेंट, Saare Jahan Se Acha टीजर के साथ रिलीज डेट आउट
सीरीज की अनाउंसमेंट कर पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें प्रतीक गांधी समेत बाकी की स्टार कास्ट दिखाई दे रही है। बैकग्राउंड में बॉम्ब ब्लास्ट, आर्मी मिशन समेत कई चीजें दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "हर मुकाबला मैदान में नहीं होता है। कुछ जंग सायों में भी लड़ी जाती हैं।"
कब और कहां रिलीज होगी सारे जहां से अच्छा?
बात करें कि यह वेब सीरीज कब और कहां रिलीज होगी तो आपको बता दें कि प्रतीक गांधी स्टारर सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 13 अगस्त से रिलीज होगी। प्रतीक के अलावा सीरीज में लीड रोल सनी हिंदुजा, सुहैल नायर, तिलोतमा शोमे, कृतिका कामरा, रजत कपूर समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं।
इससे पहले प्रतीक गांधी फुले (Phule) मूवी में नजर आए थे जिसमें उनका अभिनय खूब पसंद किया गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन इसे IMDb की तरफ से 8.1 रेटिंग मिली जो इस फिल्म की बेहतरीन कहानी और अभिनय का सबूत है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।