'स्कैम' करने वाले प्रतीक गांधी अब बने खूफिया एजेंट, Saare Jahan Se Acha टीजर के साथ रिलीज डेट आउट
प्रतीक गांधी की आगामी सीरीज सारे जहाँ से अच्छा 1970 के दशक पर आधारित एक स्पाई ड्रामा है। यह शो देश को छिपे हुए खतरों से बचाते हुए खुफिया अधिकारियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालता है। टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी आउट कर दी गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रतीक गांधी के नए शो 'सारे जहाँ से अच्छा' के अनाउंसमेंट वीडियो में उन्हें एक खुफिया अधिकारी के रूप में पेश किया गया है। यह सीरीज दुश्मन के जासूसों के खिलाफ भारत के निगरानी और जासूसी अभियानों पर आधारित है।
क्या है अनाउंसमेंट वीडियो में
वीडियो की शुरुआत प्रतीक गांधी के किरदार के कंट्रोल रूम में बैठने से होती है। जासूसी अभियानों के बारे में बताते हुए, वह कहते हैं, "एक जासूस के लिए हर छोटी-छोटी बात मायने रखती है। हमारे मिशन की सफलता या असफलता इसी पर निर्भर करती है। हमारा निशाना दुश्मन देश है। और लक्ष्य? उनके घर में घुसकर उन्हें परमाणु शक्ति बनने से रोकना।"
यह भी पढ़ें- Pratik Gandhi स्क्रीन पर निभाएंगे महात्मा गांधी का किरदार, इस डायरेक्टर संग अगली सीरीज में आएंगे नजर
उन्होंने आगे कहा, "हम कुछ भी मिस नहीं कर सकते। मोर्स कोड, फोन कॉल, नंबर, लेन-देन, तारीखें। इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारा मिशन स्पष्ट है। हमें भारत को दुश्मन से एक कदम आगे रखना है।" 1970 के दशक की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, नेटफ्लिक्स की आगामी सीरीज - 'सारे जहाँ से अच्छा' जासूसी, बलिदान और राष्ट्रीय कर्तव्य की एक दिलचस्प कहानी पेश करती है।
सीरीज की कास्ट
इस नई सीरीज में गांधी एक खुफिया अधिकारी, विष्णु शंकर की भूमिका निभा रहे हैं। इस शो के कलाकारों में उनके अलावा सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी शामिल हैं।
'सारे जहां से अच्छा' के बारे में बोलते हुए गांधी ने कहा, "सारे जहां से अच्छा के साथ, हमने एक ऐसी दुनिया का निर्माण किया है जो जरूरी लेकिन डरावनी और तनाव से भरी है। कर्तव्य और नैतिकता के बीच संतुलन बनाए रखने वाले एक खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर की भूमिका निभाना मेरे द्वारा निभाई गई सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी। दर्शकों के हमारे साथ जासूसी की इस दुनिया में कदम रखने का बेसब्री से इंतजार है।"
गांधी इससे पहले नेटफ्लिक्स फ़िल्म 'धूम धाम' में यामी गौतम के साथ नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें- 'फिल्म देखिए, राय तब बनाइए', Phule के ट्रेलर पर मचे बवाल के बीच Pratik Gandhi का पलटवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।