Saiyaara फेम अनीत पड्डा कितनी पढ़ी-लिखी? एक्टिंग से पहले इस कंपनी में थीं इंटर्न, जानती हैं ये भी हुनर
सैयारा फिल्म से पॉपुलर हुईं कृष की वाणी यानी अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है। उनकी एक्टिंग से तो हर कोई वाकिफ है मगर क्या आपको पता है कि अभिनेत्री कितनी पढ़ी-लिखी हैं और एक्टिंग से पहले वह क्या काम करती थीं। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा में वाणी का किरदार निभाने वालीं अनीत पड्डा (Aneet Padda) की किस्मत रातोंरात चमक गई है। अब वह नई नेशनल क्रश बन गई हैं। उनकी खूबसूरती और अदाकारी ने फैंस का दिल जीत लिया है। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मगर क्या आपको मालूम हैक कि अनीत पड्डा कितनी पढ़ी-लिखी हैं।
अनीत पड्डा ने साल 2022 में काजोल स्टारर फिल्म सलाम वेंकी से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। 22 साल की अनीत ने फिल्म में विशाल जेठवा की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई में नजर आईं। अब आखिरकार उन्हें सैयारा से रातोंरात पॉपुलैरिटी मिली।
अनीत पड्डा की लिंकडिन प्रोफाइल वायरल
यूं तो अनीत का एक्टिंग में कोई तोड़ नहीं, लेकिन शायद ही आपको मालूम हो कि उनके पास और भी कई हुनर है। यहां तक कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले वह एक कंपनी में इंटर्न भी रह चुकी हैं। इस बात का खुलासा उनके वायरल लिंकडिन प्रोफाइल से हुआ है। सोशल मीडिया पर अनीत की लिंकडन प्रोफाइल वायरल हो रही है। इसमें उनके एजुकेशन से लेकर वर्क फ्रंट तक की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara के मॉर्डन कृष कपूर का ये बिहारी रूप आपको नहीं करना चाहिए मिस, पान चबाने का स्टाइल आपको चौंका देगा
इस कंपनी में रहीं इंटर्न
अमृतसर में जन्मीं अनीत पड्डा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं से की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मेरी कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में बीए की डिग्री ली। उनके लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक, वह एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara Airline) में ह्मून रिसॉर्स यानी HR में इंटर्न भी रह चुकी हैं। बात करें हुनर की तो वह सिंगर और सॉन्ग राइटर भी रह चुकी हैं। उनका सैयारा में भी कुछ इसी तरह का किरदार था।
सैयारा के बाद बढ़ी अनीत की फैन-फॉलोइंग
अनीत पड्डा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गई हैं। मोहित सूरी की मूवी सैयारा की सफलता के बाद अनीत पड्डा इतनी पॉपलर हो गई हैं कि उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। पॉपुलैरिटी के अलावा वह फातिमा सना शेख के साथ एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।