Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara की सफलता के बाद Aneet Padda का आया पहला रिएक्शन, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'आंखों में आंसू थे'

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:50 PM (IST)

    सैयारा मूवी (Saiyaara) की सफलता के बाद अनीत पड्डा को अपने स्कूल टीचर और मार्गदर्शकों से एक प्यारा मैसेज मिला है जिसके बाद अभिनेत्री इमोशनल हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बचपन के दिनों को याद किया है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    सैयारा की सफलता के बाद अनीत पड्डा का आया रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी सैयारा सुपर-डुपर हिट साबित हुई। रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा में अहान पांडे और बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू करने वालीं अनीत पड्डा (Aneet Padda) को अपनी-अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा गया। 22 साल की अनीत वाणी के रोल में इतनी जंची कि लोग उनके फैन हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीत पड्डा यूं तो काजोल स्टारर मूवी सलाम वेंकी और वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोन्ट क्राई में काम कर चुकी हैं। हालांकि, उन्हें असली पहचान सैयारा में वाणी बत्रा के रोल से मिली है। सैयारा की सफलता अब पहली बार अनीत पड्डा ने रिएक्शन दिया है।

    अनीत पड्डा को मिला सरप्राइज

    सैयारा की रिलीज के बाद से ही अनीत पड्डा लाइमलाइट से दूर हो गई थीं। बीते दिनों वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं लेकिन पोज देने में शर्माती हुई दिखाई दीं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है और फिल्म की सफलता और खुद को मिली लोकप्रियता पर पहला रिएक्शन दिया है। क्लिप में अनीत के स्कूल टीचर्स उनकी एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि वह स्कूल के दिनों में भी काफी टैलेंटेड थीं। एक ने उनके थिएटर के दिनों में उनकी काबिलियत के बारे में बात की।

    वीडियो देख भावुक हुईं अनीत पड्डा

    3 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए अनीत ने कैप्शन में लिखा, "मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसे शब्दों में कैसे बयां करूं। यह देखते हुए मैं बस वहीं बैठी रही, मेरे चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थी और आंखों में आंसू थे। डेल्स ही वह जगह है जहां मैं पली-बढ़ी हूं, जहां मैंने बड़े सपने देखना सीखा है, जहां लोगों ने मुझ पर तब से विश्वास किया जब मैं खुद पर विश्वास करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाई थी। अपने शिक्षकों, अपने मार्गदर्शकों और यहां तक कि छात्रों को एक साथ मिलकर इतनी खूबसूरत चीज बनाते देखना, बेहद भावुक कर देने वाला है।"

    बचपन से एक्ट्रेस बनने का था सपना

    अनीत पड्डा ने आगे कहा, "अब जब भी मैं किसी सेट पर कदम रखती हूं, तो मेरे अंदर एक हिस्सा होता है जो आज भी स्प्रिंगडेल की वर्दी पहने उस छोटी बच्ची जैसा होता है, जो क्लास में बैठी, इसी जिंदगी के बारे में सपने देखती रहती है। मुझे पता है कि मैं उन लोगों के बिना यहां नहीं होती जिन्होंने मुझे सिखाया, मेरा मार्गदर्शन किया और बड़े होने के हर दौर में मुझे प्यार दिया। मुझे उम्मीद है कि मैं आपको न सिर्फ इस फिल्म से बल्कि इस बात से भी गर्व महसूस करा पाऊंगी कि मैं आज क्या बन रही हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

    अनीत ने लिखा, "मैं वापस आने और आप सभी का ठीक से आमने-सामने, शुक्रिया अदा करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। आपने मुझे शिक्षा से कहीं बढ़कर दिया है, आपने मुझे मेरा एक ऐसा हिस्सा दिया है जिसे मैं कभी नहीं खोऊंगी। मुझे देखने के लिए, मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए और मुझे यह याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैं चाहे कितनी भी दूर चली जाऊं, मेरे पास हमेशा लौटने के लिए एक घर होगा।"

    यह भी पढ़ें- 'इस तरह की फिल्मों से आप...', Gadar 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने Saiyaara की कमाई पर कसा तंज