Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मम्मी तनुजा और सासू मां संग Kajol ने सेलिब्रेट किया पेरेंट्स डे, अनसीन फोटो शेयर कर लिखा- मेरे लिए जो...

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 07:51 PM (IST)

    National Parents Day 2025 बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्री काजोल (Kajol) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। नेशनल पेरेंट्स डे के मौके पर उन्होंने अपनी फैमिली ...और पढ़ें

    काजोल ने मनाया पेरेंट्स डे (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक से लेकर अब तक अगर कोई अदाकारा सिनेमा जगत में अपना दबदबा कायम किए हुए है, तो वह काजोल (Kajol) हैं। हाल ही में आई सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मां के जरिए उन्होंने सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 27 जुलाई यानी आज राष्ट्रीय माता-पिता दिवस का काजोल ने जश्न मनाया है। जिसको मद्देनजर रखते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मां दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा के अलावा सासू मां वीना देवगन संग एक अनसीन फोटो शेयर कर अपने दिल की बात लिखी है। आइए एक नजर काजोल के इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं। 

    काजोल ने सेलिब्रेट किया पेरेंट्स डे

    अपने एक्टिंग करियर के अलावा निजी लाइफ को लेकर भी काजोल हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं। इस आधार पर रविवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक तस्वीर मौजूद है, जिसमें उनके साथ उनकी मां तनुजा और पति अजय देवगन की मां यानी सासू मां वीना देवगन नजर आ रही हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    यह भी पढ़ें- बेटी Nysa Devgn की ग्रेजुएशन सेरेमनी में Kajol ने दिखाई फुल अंजलि वाइब्स, जोर से हूटिंग कर बढ़ाया उनका हौसला

    पोस्ट की स्लाइड को आगे बढ़ाने के बाद आपको काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और ससुर वीरु देवगन की फोटो भी नजर आएगी। इस पोस्ट के कैप्शन में काजोल ने लिखा है- आप लोगों ने मेरे लिए जो भी किया है, उसके सामने पेरेंट्स डे का नाम बहुत छोटा सा है। लेकिन फिर भी इसके लिए मेरी तरफ एक पोस्ट ये रहा। आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

    इस तरह से काजोल ने नेशनल पेरेंट्स डे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर काजोल का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। 

    मां फिल्म रही सफल 

    फिल्म मां के जरिए काजोल ने ऑडियंस को एक बेहतरीन थ्रिलर से रूबरू कराया। उनकी ये फिल्म कमर्शियल तौर पर ठीकठाक सफलता हासिल करने में सफल रही। 40 करोड़ के बजट में बनने वाली मां ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से अधिक का कारोबार करने में कामयाबी मिली की और एक सक्सेसफुल मूवी साबित हुई।

    यह भी पढ़ें- 1997 की इस सुपरहिट फिल्म को देख जब बिग बी को आया था गुस्सा, डायरेक्टर से बोले- ये क्या बना दिया!