Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी Nysa Devgn की ग्रेजुएशन सेरेमनी में Kajol ने दिखाई फुल अंजलि वाइब्स, जोर से हूटिंग कर बढ़ाया उनका हौसला

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 06:41 PM (IST)

    काजोल (Kajol) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की बेटी नीसा देवगन ग्रेजुएट हो गई हैं।उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडियो पर ट्रेंड कर रहा है। इस खास मौके पर उनकी मां और पापा दोनों मौजूद थे। काजोल इस दौरान जोर से चिल्ला कर बेटी को चियर कर रही हैं।

    Hero Image
    निसा देवगन ने प्राप्त की डिग्री (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। काजोल और अजय देवगन के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि उनकी बेटी नीसा देवगन ने हाल ही में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है। इसमें लक्ज़री ब्रांड स्ट्रैटेजी में स्पेशलाइजेशन मिलता है। 22 वर्षीय नीसा ने स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से अपनी डिग्री हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी को चियर करते नजर आईं काजोल

    अब, उनके ग्रेजुएशन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और खूब ध्यान आकर्षित कर रहा है। काजोल यहां पर कभी खुशी कभी गम वाली अंजलि की वाइब्स देती नजर आईं। दरअसल जैसे ही नीसा मंच पर आईं काजोल ने उनके लिए एक जोरदार हूटिंग की।

    यह भी पढ़ें- नहीं मिली वैनिटी वेन तो पेड़ के पीछे ही काजोल ने बदली साड़ी, DDLJ के सेट पर शाहरुख ने ऐसे किया था मैनेज

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    दीक्षांत समारोह के एक वीडियो क्लिप में नीसा देवगन अपनी डिग्री लेने के लिए मंच पर आती हुई दिखाई दे रही हैं। समारोह में तालियां बजती हैं और लोग हूटिंग करते हैं। एक उत्साहित आवाज़ बाकी सभी से ऊपर उठती है। प्रशंसकों को यकीन है कि यह काजोल की आवाज थी, जो अपनी बेटी नीसा के लिए 'कम ऑन बेबी!' चिल्ला रही थीं। वीडियो में नीसा अपनी डिग्री लेते हुए नजर आ रही है। उनके चेहरे पर एक खुशी भरी मुस्कान है। वीडियो शेयर करते हुए एक नेटिजन ने लिखा, "बधाई हो नीसा!!!

    यूजर करने लगे कमेंट्स में तारीफ

    जल्द ही नेटिजन्स ने नीसा के ग्रेजुएशन समारोह और काजोल द्वारा उसकी हौसलाअफजाई पर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "यह उसके अंदर की अंजलि है।" एक तीसरे यूज़र ने लिखा, "वह सचमुच असली अंजलि है, हाय... मेरी बेटी।"

    बेटों की कैसे की परवरिश?

    अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सरजमीन' को लेकर एक्ट्रेस इन दिनों सुर्खियों में हैं। काजोल ने बताया कि कैसे उन्होंने मीडिया की भारी चकाचौंध के बीच अपने बच्चों, नीसा और युग की परवरिश की। इस बारे में बात करते हुए, काजोल ने बताया कि उनकी बेटी 14 और 15 साल की उम्र से ही कैमरों की नजरों में रहती थी, जो सही नहीं था।

    यह भी पढ़ें- Sarzameen Review: बाप-बेटे की लड़ाई के बीच मां निकली हीरो, इब्राहिम ने नहीं किया निराश, दमदार कहानी फिर कहां रह गई कमी?